कमलनाथ ने फिर खोली कांग्रेस की पोल
यदि कमलनाथ को कांग्रेस का प्रतीक कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। धूर्त, कपटी, षड्यन्त्र में लीन, चाटुकार शिरोमणि, कमलनाथ में वे सारे ‘गुण’ है जो कि उन्हें एक आदर्श कांग्रेस नेता बनाता हैं। कमलनाथ की एक और घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ कमलनाथ के इन ‘गुणों’ को जगजाहिर किया है, बल्कि कांग्रेस के ‘टूलकिट’ की पोल भी खोल दी है।
हाल ही में कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुलेआम कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार वेरियंट को भारतीय वेरियंट कहने पर तुले हुये हैं। सम्बित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है,
“माँ बेटे ने चीन के साथ MoU किया, और नतीजा इसी वीडियो में दिख रहा है। इन लोगों को भारत का नाम बदनाम करने में एक अजीब सा सुकून मिलता है। #CongressToolkitExposed”
लेकिन कमलनाथ ने ऐसा भी क्या कहा है वीडियो में जिसने कांग्रेस टूलकिट की सत्यता की पुष्टि की है? वीडियो के अंश अनुसार, कमलनाथ कहते हैं,
“हम कहते थे चीन ने किया है, यह चाइनीज कोरोना है। हम कहाँ पहुंचे है। आज विश्व में इंडियन कोरोना बन गया है। आप देखें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इंडियन कोरोना की वजह से इंडिया से सब फ्लाइटें रद्द कर दो, यह इंडियन कोरोना ले आएगी”।
जिस प्रकार से इस वीडियो में कमलनाथ एक के बाद एक सफेद झूठ बोल रहे हैं, उससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस टूलकिट कोई ऐसा वैसा डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि ग्रेटा थनबर्ग द्वारा लीक किए गए टूलकिट के बराबर ही खतरनाक और भारत को बर्बाद करने के अभियान का ब्लूप्रिन्ट है, लेकिन यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जहां कमलनाथ द्वारा भारत को बर्बाद करने के अभियान की पोल खुली हो।
कमलनाथ को एक वीडियो में कोविड संकट के दौरान किसान आंदोलन के नाम पर देश में हिंसा और आगजनी भड़काते हुए देखा जा सकता है। भाजपा नेता वीडी शर्मा द्वारा साझा किए गए 20 सेकंड के लंबे वीडियो में, कमलनाथ को एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह ‘आग लगाने’ का सही मौका है।
कमलनाथ ने वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, “तुम लोगों को आग लगानी है। मैंने कहा था ये आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ न्याय हो और दूसरा काम है आग लगाओ।“ उनकी इस वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “कमलनाथ जी, आपने पूरा जीवन आग लगाने के सिवाय किया क्या है? किसानों के हित में लिए किये गये निर्णय पर भी आप उनको गुमराह करने और आग भड़काने का कार्य कर रहे हैं। जनहित से आपको कोई सरोकार नहीं है, आपको सिर्फ राजनीति करनी है। शर्म आनी चाहिए आपको” –
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कमलनाथ के लीक हुए वीडियो ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि क्यों कांग्रेस आपदा की आड़ में देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। कांग्रेस के एक इशारे पर ट्विटर जैसे बिग टेक कंपनी भी बिना सोचे समझे भारत को बर्बाद करने वाले टूलकिट को फेक सिद्ध करने पर तुले हुए हैं, लेकिन फिर कमलनाथ जैसे लोग भी हैं, जो जाने अनजाने कांग्रेस के सारे किए कराए पर पानी फेर देते हैं।
Comments
Post a Comment