महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर भी महा विकास अघाड़ी में फूट? उद्धव ठाकरे के आदेश पर NCP ने लगाया अड़ंगा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति काफी गंभीर है। कोविड टास्क फोर्स ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन की सिफारिश की है, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने तैयारी के निर्देश दिए हैं। हालांकि, उद्धव के इस आदेश पर सरकार का सहयोगी दल एनसीपी सहमत नहीं है। महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी नेता ने लॉकडाउन के मामले में उद्धव ठाकरे से एक दम उलट राय दी है। उन्होंने कहा है कि हम लॉकडाउन अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उन्होंने प्रशासन से लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन अपरिहार्य है। अगर लोग नियमों का पालन करते हैं तो फिर इससे बचा भी जा सकता है। 

बताते चलें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो। सीएम के साथ हुई बैठक में राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि आने वाले दिनों में बिस्तरों की संख्या, ऑक्सीजन आपूर्ति और वेंटिलेटर पर भारी दबाव होगा और अगर मामलों की संख्या बढ़ती है तो इनकी कमी का सामना भी करना पड़ सकता है। बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया था कि लॉकडाउन की घोषणा होने पर लोगों के बीच किसी तरह के असमंजस की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

ANI
@ANI
·
Mar 28, 2021
Replying to @ANI
Maharashtra Chief Minister said that the COVID cases are rising because people are not following guidelines seriously that is why strict steps like lockdown are needed to be considered
ANI
@ANI
We can't afford lockdown. We've asked CM to consider other options. Due to rising cases, he has directed administration to prepare for lockdown but that doesn't mean that lockdown is inevitable. If people follow rules, it can be avoided: Maharashtra Min & NCP leader Nawab Malik
8:55 PM · Mar 29, 2021
416
85
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। एक दिन पहले 40 हजार से ज्यादा नए मामले मिलने के बाद राज्य में आज 31,643 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में 102 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 27,45,518 हो गए हैं। अभी तक 23,53,307 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,36,584 लोगों की जान जा चुकी है। 

मुंबई, पुणे, नागपुर समेत कई शहरों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। इसकी वजह से कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं। औरंगाबाद और नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है। नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन चलेगा, जबकि औरंगाबाद में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की इजाजत ही होगी। वहीं, पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है, जिस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है।

Comments