भारत की COVID-19 वैक्सीन सफलता से चीन बौराया,हैकर्स ने डाटा चुराने की करी कोशिश

अपने हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा चीन !

पूरी दुनिया को वुहान से उपजा कोरोनवायरस देने वाले चीन ने कुकृत्य करने की अपनी नीतियों को नहीं छोड़ा है। वो लगातार दुनिया में साइबर अटैक से दहशत फैलाने की प्लानिंग भी कर रहा है। ऐसे में अब खुलासा हुआ है कि चीन भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के डेटा को चोरी करने की प्लानिंग भी कर रहा है। इसीलिए उसने अपने हैकर्स का एक बड़ा जाल बुन रखा है, जो दिखाता है कि असल में चीन भारत की सफल वैक्सीन और यहां की वैक्सिनेशन प्रक्रिया से कितना ज्यादा खींझ चुका है।

चीन ने पूरी दुनिया को कोरोनावायरस की महामारी दी, फिर वो वैक्सीन की कूटनीति से आर्थिक लाभ कमाने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन उसकी इस प्लानिंग को फिर एक बड़ा झटका तब लगा जब छोटे-छोटे देश उसकी बे-असर वैक्सीन को लेकर उसकी आलोचना करने लगे और वैक्सीन को वापस करने लगे। वहीं भारत में बन रहीं ऑक्सफोर्ड वाली सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन की खूब सराहना हो रही थी। ऐसे में चीन चोरी की नीयत पर आ गया है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट बताती है कि चीन पूरी दुनिया के प्रमुख 12 देशों पर नजर रखते हुए अपने हैकर्स से डिजिटल हमले करवा रहा है। ये सभी पूरी दुनिया की फार्माक्युटिक्लस कंपनियों को अपने निशाने पर लिए हुए हैं, जिनमें भारतीय की दो बड़ी कंपनिया सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक भी हैं। ये सभी हैकर्स भारतीय अस्पतालों का डेटा चुराने के साथ ही क्लीनिक ट्रायल का डेटा, सप्लाई चेन और वैक्सीन प्रोडक्शन की जानकारी भी चुराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

दिलचस्प बात ये है कि इस हैकिंग के खेल में केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी, मैक्सिको और ताईवान को भी निशाने पर लिया गया है और ये सारा खेल चीन से ही खेला जा रहा है जो कि काफी खतरनाक भी रहा है। साथ ही बात ये है कि इन सभी देशों की वैक्सीन बनाने वाली फार्माक्युटिकल कंपनियों को चीन अपने निशाने पर ले रहा है।

आखिर चीन ऐसा सब-कुछ कर क्यों रहा है, इसकी बड़ी वजह उसका पूरी दुनिया और खासकर भारत के खिलाफ गुस्सा है। भारत को लेकर चीन की नीति थी कि वहां कोरोना जंगल में लगी आग की तरह फैलेगा, और वो वैक्सीन के लिए मदद मांगेगा। इसके इतर भारत ने पूरी दुनिया के मुकाबले कोरोना को बेहतरीन तरीके से हैंडल किया और सबसे बेहतरीन कोरोना की वैक्सीन भी बना ली। ये सारी बातें चीन को बुरी तरह चुभ रही हैं।

दक्षिण एशिया में भारत धीरे-धीरे एक सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है जो कि चीन को अखर रहा है। ऐसे में अब चीन भारत से सीधे नहीं लड़ सकता है तो अपनी हैकर्स की सेना लगाकर भारत के वैक्सिनेशन को प्राभावित करने की नीति पर काम कर रहा है।

Comments