केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करते-करते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठा दिया, प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि वे मुश्किल में हैं और केंद्र सरकार उनके रास्तों में कील-कांटे बिछा रही है. अगर किल-कांटे बिछाने का काम बॉर्डर पर होता तो घुसपैठ नहीं होती, लेकिन चीन को देखने के बाद भाग खड़े होते हैं
मुख्यमंत्री ठाकरे के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने विरोध जताया और पलटवार किया. फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान देकर हमारे सैनिकों का अपमान किया है.
फडणवीस ने कहा, ”सीएम ठाकरे का बयान हमारे सैनिकों का अपमान है. हमारे सैनिक -30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर चीनी का मुकाबला करते हैं और भारत की जमीन की रक्षा करते हैं. लेकिन ये उनका अपमान कर रहे हैं, इन्हें तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए।"
Comments
Post a Comment