खुद 3-star होटलों में रुक लाखों का बिल भर, प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर बैठा रहे हैं किसान आंदोलन के नेता
किसानों को धोखा दे, ऐश कर रहे हैं किसान नेता?
किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली के बॉर्डर पर किसान ठंड में कोई टेंट में रह रहा तो कोई ऐसे ही सो रहा परंतु वहीं उन्हें भड़काने वाले नेता 3 स्टार होटलों में रुके हुए हैं और लाखों का बिल भर रहे हैं।
Zee news को रिपोर्ट के अनुसार इनमें किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और कुलवंत सिंह संधू का नाम शामिल है, जो कुंडली के तीन सितारा होटल TDI क्लब रीट्रीट में रुके हुए हैं।
ज़ी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल 2 बड़े किसान नेता प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदर्शनस्थल पर नहीं, बल्कि महंगे 3 स्टार होटलों में ठहरते हैं।
ज़ी न्यूज़ ने एक्सक्लूसिव दस्तावेज पेश करते हुए इन किसान नेताओं के पोल खोले। किसानों के साथ धोखा करने वाले किसान नेताओं की लिस्ट में पहला नाम है, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल का। वे 12 दिसंबर 2020 से लेकर अब तक सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन स्थल के पास के ही 3 स्टार होटल TDI Club Retreat में ठहरे हुए हैं।
ज़ी न्यूज़ के पास मौजूद TDI Club Retreat होटल के आधिकारिक बिल के मुताबिक, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल के नाम से 12 दिसंबर 2020 को होटल का महंगा कमरा नंबर 206 बुक किया गया था। इस कमरे में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल 12 दिसंबर 2020 से 2 मार्च 2021 तक रुके थे, जिसके बाद 3 मार्च 2021 को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने अपना कमरा नंबर 206 बदलकर कमरा नंबर 303 में शिफ्ट हो गए जहां वो अभी भी रह रहे हैं।
रिपोर्ट की माने तो TDI CLUB Retreat होटल के बिलों के मुताबिक, बलबीर सिंह राजेवाल ने 12 दिसंबर 2020 से 28 जनवरी 2021 तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा का होटल का बिल भरा जिसमें कमरे में ठहरने के साथ 1 टाइम के नाश्ते का खर्च और कपड़े धुलवाना जैसे और खर्च शामिल थे।
यह किसानों के साथ धोखा नहीं तो और क्या है? एक तरफ तो ये नेता लोगों को भड़का कर उन्हें टेंट में और ट्रालियों पर सोने के लिए मजबूर कर रहे हैं और स्वयं मौज से होटलों में ठहरे हुए हैं।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का रोजाना कमरे में सिर्फ ठहरने का ही बिल 2,500 रुपये था जिसके अलावा 1 टाइम नाश्ते और कपड़े धुलवाने का बिल अलग से था।
इनके एक आवाज पर अपने घर को छोड़ आंदोलन में कूदने वाले किसानों को धोखे में रखने के लिए राजेवाल ने 19 दिसंबर 2020 से 28 जनवरी 2021 तक कुल 1 लाख 8 हजार 382 रुपये का पेमेंट किया, जिसमें सिर्फ 6 जनवरी को ही राजेवाल ने होटल में 10 हजार का एडवांस पेमेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया। बाकी हर बार राजेवाल ने पेमेंट कैश में किया जिससे किसी को उनके किसानों के साथ किए गए इस धोखाधड़ी का सबूत न मिल पाए।
अनुमान के मुताबिक अब तक कम से कम बलबीर सिंह राजेवाल 2 लाख 40 हजार से ज्यादा का होटल बिल चुका चुके होंगे।वहीं रिपोर्ट में एक और किसान नेता का भी नाम है।
जमूहरी किसान सभा, पंजाब के महासचिव कुलवंत सिंह संधू, बलबीर सिंह राजेवाल के साथ इस तीन सितारा होटल TDI CLUB RETREAT के कमरा नंबर 201 में अपने बेटे दोसांझ के साथ 27 दिसंबर 2020 से रुके हुए हैं।
जिस 3 स्टार होटल TDI CLUB RETREAT के कमरों में ये किसान नेता आराम फरमा रहे हैं, उसके मालिकों में से एक रविन्द्र तनेजा है। बता दें कि रविन्द्र तनेजा हरियाणा के गुड़गांव जिले में हुए मानेसर जमीन घोटाले का आरोपी है।
अब इस खुलासे के बाद किसान क्या प्रतिक्रिया देते हैं पर एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि यह किसान आंदोलन नही बल्कि इन कथित किसान नेताओं का मकसद किसानों का इस्तेमाल कर अस्थिरता पैदा करना था।
Comments
Post a Comment