वामपंथी और कोंग्रेसी एक मामले में बीजेपी नेताओं से काफी बेहतर है और वो मामला है अपने लोगो का साथ देने का, चाहे अपने लोग अपराधी हो या आतंकवादी, देशद्रोही हो या बलात्कारी, वामपंथी और कांग्रेस अपने लोगो का, अपने समर्थकों का हमेशा साथ देती है
जबकि बीजेपी के नेता निठल्ले, नाकारा और नालायक साबित होते जा रहे है, सिर्फ मोदी, अमित शाह और योगी के अलावा आज बीजेपी का एक बड़ा नेता काम करता दिखाई नहीं देता
महाराष्ट्र का ही उदहारण ले लीजिये
महाराष्ट्र में पुलिस के सामने 2 हिन्दू साधुओं की हत्या की गयी, बाकायदा पूरी दुनिया ने इसका वीडियो देखा, इसके बाबजूद महाराष्ट्र बीजेपी ने इस मुद्दे पर कोई ख़ास काम नहीं किया, कुछ नेताओं ने सिर्फ कुछ बयानों और ट्वीट से काम चला लिया
कंगना रनौत जो की एक महिला है, उसका घर और दफ्तर तोड़ दिया गया, बीजेपी ने इस मामले पर भी चुप्पी दिखाई और महाराष्ट्र बीजेपी एकदम चुप बैठी रही, जबकि सच्चाई ये है की BMC में शिवसेना की बहुमत नहीं है, आज भी BMC में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन चल रहा है, सिर्फ मेयर ही शिवसेना का है
इन दोनों मामलों के अलावा, अर्नब गोस्वामी और उनके चैनल पर एक के बाद एक अत्याचार किया गए, हज़ारों केस और यहाँ तक की अर्नब गोस्वामी आज जेल में सड़ रहे है पर बीजेपी के नेताओं ने इसपर भी कुछ बयानों और ट्वीट्स से काम चला लिया
न बीजेपी सड़क पर नजर आती है और न ही ठोस प्रदर्शन करते दिखाई देती है, बीजेपी के पास केंद्र में सरकार है पर इसके बाबजूद बीजेपी लाचार सी दिखाई देती है
बीजेपी न अपने कार्यकर्ताओं को बचाती है, बीजेपी के नेता निठल्ले और नालायक नजर आते है, ये अपने समर्थको के साथ देते दिखाई नहीं देते और यही कारण है की आज बीजेपी में मोदी, अमित शाह और योगी के अलावा किसी भी नेता की देश के लेवल पर कोई इज़्ज़त नहीं है
महाराष्ट्र में बीजेपी के पास एक से एक मुद्दे है पर बीजेपी हर मामले पर ठुस्स नजर आती है, इसी कारण बीजेपी के समर्थक भी अब सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के निठल्लेपने से तंग आने लगे है
Very true
ReplyDelete