साधु-संतों के आगे झुकी उद्धव सरकार- आज खुले सिद्धिविनायक मंदिर और शिरडी साईं बाबा के कपाट



महाराष्ट्र में भक्तों का इंतजार खत्म होने वाला है। संतों के दबाव के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने आज से मंदिरों को फिर से खोलने का ऐलान किया। महाराष्ट्र में संत लंबे समय से इसके लिए आंदोलन कर रहे थे। महाराष्ट्र के हर कोने से संतों ने मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर उद्धव सरकार को अल्टीमेटम दिया था। शिरडी में संतों ने इसके लिए आंदोलन भी शुरु किया था। आखिरकार उद्धव सरकार ने जनता के दबाव में मंदिरों को खोलने का फैसला किया। उद्धव सरकार के फैसले के बाद संतों ने इस फैसले का स्वागत किया है
कोरोना को ध्यान में रखकर मंदिरों में सोशल डिस्टेंगिक का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

मंदिर खोलने के साथ उद्धव सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हर रोज 1000 और शिरडी में 6000 हर रोज दर्शन कर सकते हैं। जिसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि दर्शन के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना समेत सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
 बता दें कि महाराष्ट्र में 7 महीन के बाद मंदिर खुले हैं। संतों के दबाव के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने आज से मंदिरों को फिर से खोलने का ऐलान किया ।इससे पहले बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि कुंभकरण की निंद्रा में सोने वाली महाराष्ट्र सरकार मंदिर विषय को लेकर अब जागी है। जब पूरे देश भर में से लेकर सरकार को अंतिमतह मंदिर खोलने का फैसला करना पड़ा

धार्मिक स्थल खोलने के लिए राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
महाराष्ट्र के मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों को सोमवार से फिर से खोला जाएगा, राज्य सरकार ने कहा कि जल्द ही कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों को जारी किया जाएगा जिनका सभी को पालन करना होगा। मार्च के बाद से महाराष्ट्र और अधिकांश अन्य राज्यों में धार्मिक स्थानों को बंद कर दिया गया था। 


Comments