वकील ने दी गंभीर जानकारी! तलोजा जेल में 3 खूंखार गैंग को लगाया गया अर्नब के पीछे, दावूद के भी गुर्गे जेल में मौजूद!
देश के नंबर 1 पत्रकार की स्तिथि अब ये है की उसकी खुद की जान खतरे में है, न ही उसके लिए कोई बुद्धिजीवी सामने आ रहे है और न ही आधी रात को कोर्ट ही उसके लिए खुलवाई जा रही है
कई लोग अर्नब के समर्थन में लगे हुए है, वो अर्नब की सुरक्षा चाहते है
आज मुंबई की पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को क्वारंटाइन सेण्टर से उठाकर मुंबई के ही तलोजा जेल में पहुंचा दिया है, ये जेल खूंखार गैंग्स, आतंकवादियों और अपराधियों से भरा हुआ है, इसी जेल में दावूद के भी गुर्गे मौजूद है और इसी जेल में कई और बड़े गैंगस्टर्स भी मौजूद है
वकील प्रशांत पटेल जो अर्नब गोस्वामी के केस में लगातार एक्टिव बने हुए है अब उन्होंने एक गंभीर जानकारी सामने राखी है
प्रशांत पटेल ने बताया की तलोजा जेल में अर्नब गोस्वामी के पीछे 3 खूंखार गैंग्स को लगाया गया है, उन्होंने ये भी बताया की किरीट सोमैया अर्नब गोस्वामी से मिलकर आये है और वो अर्नब को सुरक्षा की लगातार कोशिश कर रहे है
इस से पहले पूर्व मेजर जनरल जीडी बक्शी ने भी कहा की तलोजा जेल में दावूद के गुर्गे मौजूद है और जिस तरह जेल में कैदियों द्वारा सरबजीत की हत्या करवा दी गई थी उसी तरह तलोजा जेल में अर्नब गोस्वामी को भी मरवाया जा सकता है
अर्नब भी आज सुबह भयभीत नजर आये थे और वो हाथ जोड़कर अपने लिए मदद की गुहार लगा रहे थे
Comments
Post a Comment