CM योगी का बड़ा बयान,देश कठ-मु-ल्लों के फतवे से नही,देश संविधान से चलेगा कान खोलकर सुन लो.

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो चुका है! सभी पार्टियों ने बिहार चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रखा है! इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें भी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है! हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना था कि उत्तर प्रदेश में हमने तो ऐसे लोगों की छाती पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है! इतना ही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ तेजस्वी यादव और अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा था!

एक बार फिर वैशाली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के ऊपर जमकर निशाना साधा है! इस दौरान योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “किसी कठमुल्ले के कहने पर फतवा जारी करवा तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन कांग्रेस और राजद के लोग करते थे! यही नहीं ये लोग नाक रगड़कर उनके पास जाते थे और कहते थे कि ये जो फतवा जारी हुआ है!”

बदलते हुए समय के साथ योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कहा है कि अब समय बदल गया है तेज फतवे के अनुसार नहीं संविधान के अनुसार चलेगा! जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद लोगों से भी पूछा “आप बताइए यह देश फतवा से चलेगा या संविधान से!”

इतना ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने को लेकर भी बातें कही है! उन्होंने बिहार के चुनाव प्रचार के दौरान कट्ट-र पंथियों पर सीधा हमला किया है और साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश को या फिर बिहार भारतीय जनता पार्टी अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है! फिर चाहे वह कश्मीर में 370 का मामला हो या फिर यूपी और बिहार के अंदर कट्ट-रपंथी ताकतों और उनके मंसूबों को खत्म करना हो!

बिहार चुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया और कहा है कि हम हमेशा कहा करते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, राम मंदिर की राह में यही कांग्रेस आरजेडी और भाकपा बाधा रही है लेकिन हमने जो जनता से वादा किया था कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर भी बनवा एंगे तो 5 अगस्त को यह भी काम हो गया! इतना ही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बिहार के अंदर एनडीए की सरकार बनाएंगे तो हम भगवान राम के दर्शन भी करवाएंगे!

Comments