"सिर्फ हमारी ही जमीन नहीं बल्कि तुम्हारी जमीन पर भी लड़ने को तैयार", अजित डोवाल का चीन-पाक को साफ़ सन्देश
भारत अब बदल चूका है अब भारत सिर्फ डिफेन्स नहीं बल्कि अटैक भी करेगा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने चीन और पाकिस्तान दोनों को आज क्लियर सन्देश दे दिया
अजित डोवाल ने आज कहा की - हम एक सभ्य देश है पर अगर हमे फाॅर्स किया गया तब हम सिर्फ अपनी जमीन पर ही नहीं बल्कि तुम्हारी जमीन पर भी लड़ने को तैयार
यानि अगर तुम हमारी जमीन पर हमला करोगे तो भी हम लड़ेंगे और जरुरत पड़ी तो फिर हम भी तुम्हारी जमीन पर हमला करेंगे और घुसकर मारेंगे
अजित डोवाल ने दशहरा के मौके पर चीन और पाकिस्तान को ये सन्देश दिया है की आज का भारत हर तरह की लड़ाई के लिए तैयार है और भारत अब युद्ध से पीछे नहीं हटेगा.
भारत ने हाल ही में सीमाओं पर सेना और हथियारों की तैनाती बढाई है, इसके अलावा 20 से ज्यादा मिसाइलों का टेस्ट किया है, ये टेस्ट खासतौर पर चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखकर किये गए है.
भारत के पास जो हथियार है वो सिर्फ 26 जनवरी को दिखाने के मकसद से नहीं है बल्कि भारत अब इनका इस्तेमाल भी करेगा और चाहे वो खुद की जमीन हो या चीन पाकिस्तान की, भारत मुहतोड़ जवाब देगा.
Comments
Post a Comment