शिवसेना ने, उद्धव सरकार ने, और BMC ने तोड़ दिया कंगना का ऑफिस, कंगना रानौत ने पालघर के साधुओं और सुशांत सिंह राजपूत के लिया न्याय माँगा था
उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग्स माफिया के खिलाफ बोला था, जिसके बाद शिवसेना के नेताओं ने उन्हें धमकी दी थी
आज 9 सितंबर को कंगना रानौत मुंबई आ रही है और इस से पहले शिवसेना ने कंगना रानौत का ऑफिस तोड़ दिया
कंगना रानौत ने ये ऑफिस बाकायदा टैक्स भरकर और BMC से ही नक्शा पास करवाकर बनवाया था, आजतक BMC को इस ऑफिस में कुछ गलत नहीं लगा पर संजय राउत की धमकी के बाद ये ऑफिस इललीगल हो गया और आज इसे शिवसेना ने तोड़ दिया
कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया गया है, उनका पूरा का पूरा ऑफिस तोड़ दिया गया है, महाराष्ट्र सरकार ने ड्रग्स माफिया और सुशांत केस तथा पालघर केस में आजतक कुछ नहीं किया पर कंगना का ऑफिस सिर्फ 24 घंटे में ही तोड़ दिया
Comments
Post a Comment