PoK में भारतीय सेना का बड़ाधमाकेदार ऐक्शन, बमवर्षा कर लगाए पाक सैनिकों की लाशों के ढेर,हुआ भारी नुकसान
जम्मू कश्मीर, 9 अगस्त: भारतीय सेना ने
शनिवार को पाकिस्तानी आतंकियों के
खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान
अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी
अड्डों को तबाह कर दिया। ऐसे वक्त में जब
पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की
चुनौती से निपट रही है, पाकिस्तान अपनी
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
रोजाना सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है,
जवाबी कार्यवाही में भारतीय सेना ने कई
आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया।
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने
पीओके की लीपा वैली में आंतकवादियों का
लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिया है, जिसकी तस्वीरें
और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो
रहे हैं। हालांकि भारतीय सेना की ओर से इस
संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान
नहीं आया है।
I MAJOR 10K
@activator_n
Terrorist launchpad
destroyed in POK Leepa
Valley sector.
When M777 rounds hunt
its enemy. . its precision
strike.
O
11:10 PM: Aug7, 2020 from
Gurgaon, India
O
7
8 See I MAJOR 7 ...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PoK की लेपा
घाटी में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में
कम से कम 8 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए,
जिनमें एक मेजर है और 12 से अधिक
सैनिक घायल हैं। कई आतंकी भी ढेर हुए
हैं।
बता दें जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण
रेखा के पास स्थित गांवों में पाकिस्तानी सेना
की गोलीबारी और मोर्टार के गोले दागने से
65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शुक्रवार देर रात मेंढर तहसील के मनकोट
सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों
में बड़ी संख्या में मोर्टार के गोले दागे गए
जिसमें मोहम्मद सादिक नामक व्यक्ति की
मौत हो गई, पाकिस्तान पिछले कई दिनों से
लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था
इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी
कार्यवाही की।
Good job.well done boys.keep it up.
ReplyDeleteGood work India army
ReplyDelete