"गौहत्या मुक्त भारत और काशी मथुरा की मुक्ति", भूमिपूजन के बाद पंडित जी ने PM मोदी से मांगी यही दक्षिणा

5 अगस्त को अयोध्या जी की पावन धरती पर श्रीराम मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू हुआ, पुनर्निर्माण का काम भूमिपूजन से शुरू हुआ और इस भूमिपूजन को जिन पंडित जी उनका नाम गंगाधर पाठक है 

पंडित गंगाधर पाठक ने भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी से दक्षिणा भी मांगी, सनातन धर्म के अनुसार जब आप कोई पूजा करवाते है तो उसके बाद आपको पूजा करवाने वाले को दक्षिणा देनी होती है 

पूजा करवाने वाला व्यक्ति यजमान कहलाता है और भूमिपूजन के यजमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे

पूजा समाप्त होने के बाद पंडित गंगाधर पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी से दक्षिणा मांगी और दक्षिणा में पंडित गंगाधर पाठक ने प्रधानमंत्री से कहा की - आप भारत में गौहत्या पर पूरी तरह से रोक लगा दीजिये, भारत की धरती पर कहीं भी गौहत्या न हो

इसके अलावा पंडित गंगाधर पाठक ने प्रधानमंत्री से कहा की - अयोध्या जी की तरह ही काशी जी और मथुरा जी में भी मंदिर के स्थान पर मस्जिद बनी हुई है, अयोध्या जी के साथ साथ काशी और मथुरा की भी मुक्ति करवाई जाए 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की मथुरा में कृष्ण जन्म स्थान पर मंदिर था जिसे आतंकवादी औरंगजेब ने तुडवा कर शाही ईदगाह मस्जिद बनवाई थी, इसके साथ साथ काशी में भी विश्वनाथ मंदिर था और इस मंदिर को भी आतंकवादी औरंगजेब ने ही तुडवाया था और यहाँ ज्ञानव्यापी मस्जिद बनाई थी आज भी काशी और मथुरा मुक्त नहीं हो सके है

Comments