Delhi: बड़े हमले की साजिश हुई नाकाम, धौला कुआं रिंग रोड के पास विस्फोटक के साथ ISIS आतंकी गिरफ्तार

धौला कुआं रिग रोड के पास पुलिस की टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इसमें एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने धौला कुआं रिंग रोड के पास एनकाउंटर के दौरान एक आईएसआईएस के आतंकी को गिरफ्तार किया. आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पर्दार्थ मिला है. शुरुआती जानकारी के अनुसार पकड़े गए आतंकी का नाम यूसुफ बताया जा रहा है. 

एनकाउंट के बारे में दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि धौला कुआं रिग रोड के पास पुलिस की टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इसमें एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर रात को आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था जिसके बाद शनिवार सुबह एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. Also Read - Delhi Containment zones list: दिल्ली में सुधर रहे हालात, कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 500 से भी कम, देखें फुल लिस्ट

फिलहाल अभी पुलिस की स्पेशल टीम की मुठभेड़ अभी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसरा किसी बड़ी हस्ती पर हमले को अंजाम देने आए थे ये आतंकी.

Comments