BREAKING NEWS: नंगा कर दिया पाकिस्तान और इमरान खान को संयुक्त राष्ट्र में,धज्जियां उड़ाई भारत ने

भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। भारत ने पाकिस्तान के उस बयान को झूठा करार दिया, जिसमें कहा गया था कि उसके दूत मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बात रखी थी, जबकि सत्र गैर-सदस्यों के लिए खुला नहीं था।

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा, “हमने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी मिशन द्वारा दिए गए उस बयान को देखा है, जिसमें दावा किया गया है कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में की थी। हम यह समझने में असफल हैं कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने कहां से अपना बयान दिया, क्योंकि सुरक्षा परिषद सत्र आज सुरक्षा परिषद के गैर-सदस्यों के लिए खुला नहीं था।”

भारत द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के पांच बड़े झूठों को उजागर हुआ है। दशकों से पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद का निशाना बनाए जाने की बात को खारिज करते हुए, भारतीय मिशन ने अपने बयान में कहा, “एक सौ बार दोहराया गया झूठ सच नहीं होगा। भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक अब मुखौटे लगाने और बोल रहा है कि वह भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है!”

भारत द्वारा जारी बयान में कहा गया, “पाकिस्तान बड़े पैमाने पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों का घर है। आतंकवादियों और आतंकी संगठनों में से कई का पाकिस्तान के अंदर दबदबा कायम है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस बात को स्वीकारा था कि उनके देश में 40 से 50 हजार आतंकवादी मौजूद हैं।”

भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसने अपने देश से अलकायदा को हटा दिया है। बयान में कहा गया, ”दावा है कि पाकिस्तान ने अलकायदा को अपने क्षेत्र से हटा दिया है। शायद, पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि को इस बात की जानकारी नहीं है कि ओसामा बिन लादेन अपने ही देश में छिपा था और अमेरिकी सेना ने उसे पाकिस्तान से ढूंढ निकाला था। क्या उन्होंने यह नहीं सुना है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लादेन को शहीद पुकारते हैं।”

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने कहा कि पाकिस्तान ने दवा किया है कि भारत ने उसके खिलाफ आतंकवादियों को भाड़े पर रखा है। इस दावे पर सिर्फ और सिर्फ हंसी आ रही है। बयान में कहा कि “यह दावा एक ऐसे देश के द्वारा किया जा रहा है, जो सीमा पार आतंकवाद का एक ज्ञात प्रायोजक है। जिसने दुनिया को पीड़ित किया है।”

बयान ने भारतीयों के 1267 प्रतिबंध सूची में शामिल होने के दावों को भी खारिज कर दिया। बयान में कहा गया है, “1267 प्रतिबंध सूची सार्वजनिक है और दुनिया देख सकती है कि इनमें से कोई भी व्यक्ति इसमें नहीं है। 1267 समिति सबूतों के आधार पर काम करती है, न कि ध्यान भटकाने वाले आरोपों पर।”

इसके अलावा भारतीय मिशन ने भारत के आंतरिक मामलों के बारे में “हास्यास्पद दावे” करने के लिए पाकिस्तान पर हमला बोला है।बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामलों के बारे में हास्यास्पद बातें करता है। यह एक ऐसा देश है जिसकी अल्पसंख्यक आबादी 1947 से बहुत कम हो गई है, जो आज है जो कि लगभग 3 प्रतिशत है।”

Comments