पालघर में हिन्दू साधुओं को मारने वाले सभी रिहा, महाराष्ट्र पुलिस ने किसी के खिलाफ पेश नहीं किया सबूत
महाराष्ट्र के पालघर में 2 हिन्दू साधुओं और उनके ड्राईवर की हत्या कर दी गयी थी, दोनों साधुओं को पीट पीट कर पुलिस की मौजूदगी में, पुलिस के ही सामने मौत के घाट उतारा गया था
जिन लोगो ने साधुओं पर हमला किया था वो बाकायदा मोबाइल कैमरे में कैद हुए थे, लोगो ने उनकी तस्वीरें, उनके चेहरे देखे थे
महाराष्ट्र की पुलिस की मौजूदगी में दोनों हिन्दू साधुओं को मौत के घाट उतार दिया गया था, मीडिया ने मामले को दबाने की भी कोशिश की पर सोशल मीडिया के कारण मामला देश के सामने आया
सोशल मीडिया के दबाव में महाराष्ट्र की पुलिस ने 2 दर्जन के आसपास लोगो को पकड़ा था, अब खबर ये है की इन सभी को रिहा कर दिया गया है
महाराष्ट्र की पुलिस इनके खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी, इन लोगो के खिलाफ महाराष्ट्र की पुलिस को 1 सबूत तक नहीं मिला, जबकि पूरी दुनिया ने उन लोगो के चेहरे तक देखे थे जो साधुओं को पीट रहे थे, पर महाराष्ट्र की पुलिस को किसी के खिलाफ 1 सबूत तक नहीं मिला
Deepak Chaurasia
@DChaurasia2312
#PalgharSadhuLynching मामले में कैमरे में कैद 20 हत्यारों को जमानत मिल गई। पूरे मामले में सवालों के घेरे में रही महाराष्ट्र पुलिस ने 90 दिन बीत जाने के बाद भी इन आरोपियों पर चार्जशीट नहीं कर पाई। क्या यह संतों के साथ क्रूर मजाक नहीं ??
पुलिस की मौजूदगी में 2 हिन्दू साधुओं और उनके ड्राईवर को मौत के घाट उतारा गया, बाकायदा घटना के कई विडियो भी सामने आये, पर पुलिस को सबूत 1 के भी खिलाफ नहीं मिला और साधुओं को मारने वाले सभी रिहा हो गए
Comments
Post a Comment