नई दिल्ली, 15 अगस्त: पूरा भारतवर्ष आज धूमधाम से अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं, पूरे देश में “भारत माता की जय”, वन्दे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद एवं अन्य नारों की गूंज है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लालकिले किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया और वन्दे मातरम का नारा लगाया। स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग पीएम मोदी के साथ वन्दे मातरम का उद्घोष कर रहे थे तो वहीँ दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल बिल्कुल उदास बैठे थे, ये हम नहीं बल्कि उनके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत हो रहा था।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली के लाल किले पर किया गया, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत कई बड़े नेता उपस्थित थे, ध्वजारोहण करनें के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ हवा में उठाकर वन्दे मातरम के नारे का उद्घोष किया। पीएम के साथ-साथ वहां उपस्थित अन्य लोगों ने भी दोनों हाथ उठाकर वन्दे मातरम के नारे उद्घोष किया लेकिन केजरीवाल बिल्कुल शांत बैठे रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पार वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि जिस समय वन्दे मातरम का उद्घोष हो रहा था, उस समय केजरीवाल बहुत उदास, मायूस लग रहे थे, दोनों हाथ नीचे करके बैठे थे, ऐसा लग रहा है कि जैसे स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में नहीं बल्कि किसी शोकसभा में पहुंचे हैं।
Tajinder Pal Singh Bagga
@TajinderBagga
. @ArvindKejriwal वन्दे मातरम का सम्मान करने से आपका वोट बैंक नाराज हो जाएगा?बाटला आतंकवादियो के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे,सेना से सबूत मांगने के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे,तो आज कौन सी बीमारी हो गई आपको जो वन्देमातरम पर आपने हाथ खड़े करने से मना कर दिया
केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने अपनें ट्वीट में लिखा, वन्दे मातरम का सम्मान करने से आपका ( केजरीवाल ) वोट बैंक नाराज हो जाएगा? बाटला आतंकवादियो के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे, सेना से सबूत मांगने के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे,तो आज कौन सी बीमारी हो गई आपको जो वन्देमातरम पर आपने हाथ खड़े करने से मना कर दिया। वही भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, वन्दे मातरम न बोलना बहुत घटिया व् शर्मनाक।
Kejriwal ke hato me paralysis ho gaya hai.
ReplyDelete