योगी सरकार का एक्शन, ढहा दी गई मुख्तार अंसारी की अवैध बिल्डिंग, तोड़ने का किराया भी वसूला जाएगा!

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराधियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में अब कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया गया, लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी की दो इमारतों को प्राधिकरण के आदेश पर ढहा दिया गया है। इसके लिए एलडीए और पुलिस प्रशासन समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी लगी रहीं।

जानकारी के अनुसार, मौके पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी के टावर पर झड़प भी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर भगाया। इससे पहले यूपी पुलिस ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के गुर्गे किफायतुल्लाह की करीब 61 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी।

सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया, “यह दोनों बिल्डिंग पहले मुख्तार की मां के नाम था. गलत तरीके से रजिस्ट्री कराई गई थी। इसमें बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर इसे तोड़ने की कार्रवाई की गई है. प्रशासन बिल्डिंग के तोड़ने का खर्चा, अब तक का किराया भी वसूलेगी।

Comments