सूत्रों के मुताबिक, सीडीएस को 14 कॉर्प्स के अधिकारी मौजूदा हालात और तैयारियों की उन्हें जानकारी देंगे। बिपिन रावत का लेह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सीमा पर दोनों ही देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई हैं।
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई बार कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन चीन अपनी सेनाओं को पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत लेह का दौरा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सीडीएस को 14 कॉर्प्स के अधिकारी मौजूदा हालात और तैयारियों की उन्हें जानकारी देंगे। बिपिन रावत का लेह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सीमा पर दोनों ही देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई हैं।
इससे पहले आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख मनोज मुंकुद नरवणे लेह के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश उनका ये दौरा रद्द हो गया, जिसके बाद अब बिपिन रावत लेह में सुरक्षा हालातों का जायदा लेने वहां पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई एक हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद यह तनाव काफी बढ़ गया है। झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए, लेकिन अभी तक चीन ने इस बारे में ब्योरा नहीं दिया है।
Comments
Post a Comment