सपा-बसपा द्वारा बनाये गए गैंगस्टर को योगी ने यूपी से किया साफ़, यूपी को दिलाई मुक्ति, भारत की गन्दी राजनीती से कोसों दूर हैं योगी
योगी आदित्यनाथ ने उन 8 पुलिस कर्मियों को भी न्याय दे दिया जो बलिदानी हो गए, अब उन पुलिस कर्मियों की आत्मा को शांति मिल सकेगी
गैंगस्टरो और नेताओं का गठजोड़ भारत की गन्दी राजनीती में कोई नयी बात नहीं है, कोई भी गैंगस्टर बिना राजनितिक संरक्षण के गैंगस्टर बन ही नही सकता
राजनेता अपने फायदे के लिए गुंडों को बनाते है, गुंडे करोड़ों अरबों रुपए की उगाही करते है और उसमे से बड़ा हिस्सा राजनेताओं को पहुंचा देते है
ऐसा ही एक गुंडा था विकास दुबे, कानपुर के इलाके में इसकी दहशत थी, ये तमाम काले काम करता और उसका एक हिस्सा नेताओं और भ्रष्ट्र पुलिस वालो तक पहुंचाता
उत्तर प्रदेश में योगी राज साल 2017 में आया और विकास दुबे कोई योगी राज में गैंगस्टर नहीं बना, वो सपा और बसपा के राज में फला फुला, उसके सपा और बसपा दोनों से रिश्ते रहे, सपा और बसपा की सरकारें बनती रही और विकास दुबे अपना पूरा काला साम्राज्य चलाता रहा
सपा से तो ऐसे रिश्ते की उसकी बीवी सपा की आजीवन सदस्य बन गयी और सपा ने उसकी बीवी को चुनाव भी लडवाया, साथ ही विकास दुबे भी सपा के लिए काम करने लगा और ये खुद विकास दुबे की माँ ने स्वीकारा
सपा बसपा का राज रहा तो विकास दुबे का काला साम्राज्य बढ़ता ही गया, ये उत्तर प्रदेश के साधारण लोगो पर गुंडागर्दी करता, उनकी जमीने हड़पता, काला काम करके पैसे जमा करता, और देखते ही देखते ये गैंगस्टर हो गया
साल 2017 में योगी सरकार आई तो इसपर नकेल कसने की कार्यवाही शुरू हुई, कानपुर के DSP देवेन्द्र मिश्रा इसके खिलाफ सबूत जुटाते रहे, जब सबूत जमा कर लिए गए तो इसे गिरफ्तार करने के लिए टीम इसके घर तक गयी जहाँ इसने 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी और भाग खड़ा हुआ
योगी सरकार इस गैंगस्टर का न्याय कानून के जरिये ही करना चाहती थी और इसी कारण इसके खिलाफ सबूत जुटाए गए और पुलिस इसे गिरफ्तार करने गयी पर इसने पुलिस वालो की ही हत्या कर दी
इसके बाद योगी सरकार ने इस गैंगस्टर का पूरा न्याय 6 दिनों में कर दिया, इसके तमाम साथियों को ढेर किया गया, इसके काले साम्राज्य को बुलडोजर और JCB से ख़त्म कर दिया गया और अंततः आज 10 जून को विकास दुबे को भी ढेर कर दिया गया
योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा के राज में फले फुले इस गैंगस्टर का सम्पूर्ण सफाया हमेशा हमेशा के लिए कर दिया और उत्तर प्रदेश के लोगो को, खासकर कानपुर के लोगो को एक गैंगस्टर से मुक्ति दिलवा दी, ऐसे लोगो को अब राहत मिलेगी जिनसे विकास दुबे रंगदारी वसूलता था, तंग करता था, जमीनों पर कब्ज़ा करता था
सपा बसपा की सरकारें गुंडों को पालती है ये बात किसी से छिपी नहीं है पर योगी आदित्यनाथ इस देश की गन्दी राजनीती से कोसों दूर है और उन्होंने उत्तर प्रदेश से एक बड़ी गन्दगी का हमेशा के लिए सफाया कर दिया
Comments
Post a Comment