नई दिल्ली, 21 जुलाई: वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने पशुप्रेमी संगठन पेटा को हिन्दू विरोधी करार दिया है, चौरसिया ने कहा कि मुस्लिम त्योहारों के खिलाफ एक बार भी आवाज नहीं उठाई है, हिन्दू त्यौहार आते ही एक्टिव हो जाता है।
न्यूज़ नेशन के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने अपनें ट्वीट में लिखा, PETA की गतिविधियां हमेशा से हिन्दु विरोधी रही हैं। कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना वाला मामला यहां पर साफ दिखाई दे रहा है, चौरसिया ने पेटा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक पेटा ने इंडिया में कई PIL दायर किए हैं और ये सब हिन्दू त्योहारों के खिलाफ की है लेकिन कभी पेटा ने मुस्लिम त्योहारों के खिलाफ एक बार भी आवाज नहीं उठाई है।
Deepak Chaurasia
@DChaurasia2312
#PETA की गतिविधियां हमेशा से हिन्दु विरोधी रही हैं।कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना वाला मामला यहां पर साफ दिखाई दे रहा है.आज तक पेटा ने इंडिया में कई PIL दायर किए हैं और ये सब हिन्दू त्योहारों के खिलाफ की है.लेकिन कभी पेटा ने मुस्लिम त्योहारों के खिलाफ एक बार भी आवाज नहीं उठाई है.
आपको बता दें कि पेटा अपने आप को पशु-अधिकार संगठन कहता है लेकिन पेटा का पशुप्रेम धर्म और मजहब देखकर जागता है, समय-समय से इसके उदाहरण देखनें को मिलते रहते हैं, जब-जब कोई हिन्दू त्यौहार आता है तो हिन्दू विरोधी पेटा एक्टिव हो जाता है, कृष्ण जन्माष्टमी के बाद पेटा ने इस बार हिंदुओं के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को गाय के मांस से जोड़ने की आपराधिक कोशिश की हैं।
PETA इंडिया ने जगह-जगह विज्ञापन लगाकर रक्षाबंधन पर गाय की खाल का इस्तेमाल ना करने की अपील की हैं। PETA इंडिया लगातार हिन्दू भावनाओं पर हमला करता है। पेटा इंडिया के इस फैसले का लोग जबरदस्त विरोध कर रहे हैं, अब पेटा की इस मुहिम पर पत्रकार भी सवाल करने लगे हैं। ईद और बकरीद आनें पर पेटा के मुंह में ताले लैह जाते हैं। जबकि मुस्लिमों के इन दोनों त्योहारों में जानवरों की जबरदस्त हलाली की जाती है।
Comments
Post a Comment