सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को दी खुली चुनौती, कहा- झूठ मत बोलो, दम हो तो गिनती करा के दिखाओ?

जयपुर, 13 जुलाई: राजस्थान में सियासी संकट जारी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि सरकार सुरक्षित है, किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है वहीँ राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट का दावा है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है, गहलोत जो दावा कर रहे हैं वो झूठा है।

Rubika Liyaquat
@RubikaLiyaquat
सचिन पायलट ने कहा “अशोक गहलोत का दावा झूठा है। अगर उनके पास बहुमत है तो गिनती करवाए”
6:14 PM · Jul 13, 2020 from Noida, India
20.3K
2.9K people are Tweeting about this

एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत ने ट्वीट कर कहा है कि सचिन पायलट ने कहा “अशोक गहलोत का दावा झूठा है। अगर उनके पास बहुमत है तो गिनती करवाए। साथ ही पायलट ने एक अन्य चैनल से यह भी कहा कि अगर गहलोत के पास पर्याप्त संख्याबल होता तो वे विधायकों होटल नहीं ले जाते बल्कि उनको उनके घर जानें देते।

फ़िलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन वाले विधायक होटल में है जबकि सचिन पायलट के करीबी विधायक गुड़गांव में ठहरे हुए हैं। और सचिन पायलट दिल्ली में हैं, पायलट जितने ज्‍यादा विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहेंगे, बीजेपी के लिए उतना ही फायदा है, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या सचिन पायलट और कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Comments