सपा नेता और गैंगस्टर विकास दुबे की बीवी ने पुलिसवालो को अंजाम भुगतने की दी धमकी

कानपुर और आसपास के इलाकों में गुंडागर्दी करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे अब ढेर कर दिया गया है, इसके पुरे साम्राज्य को भी योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया 

विकास दुबे ने अपना काला साम्राज्य सपा और बसपा के राज में बनाया, ये कभी सपा तो कभी बसपा में रहा और इसकी बीवी रिचा दुबे सपा की आजीवन सदस्य बन गयी और सपा ने उसे जिला पंचायत का चुनाव भी लडवाया 

योगी सरकार के अंतर्गत विकास दुबे का साम्राज्य ख़त्म किया गया पर अब उसकी बीवी पुलिस वालो को अंजाम भुगतने की धमकी दे रही है 

सपा नेता और गैंगस्टर विकास दुबे की बीवी रिचा दुबे ने आज अपने गैंगस्टर पति का अंतिम संस्कार करते हुए पुलिस वालो को अंजाम भुगतने की धमकी दी, रिचा दुबे ने पुलिस वालो को गालियाँ भी दी 

Richa Dubey wife of #VikasDubey is openly abusing Police and media persons.

According to her, his husband is martyred & the cop will have to pay for it in coming days. 

Such confidence comes because of vulture politician accusing UP police & issuing statements in Dubey favour. pic.twitter.com/v6MyQYLsMP
— Piyush (@ModifiedPiyush) July 10, 2020
अंतिम संस्कार के दौरान रिचा दुबे जो की सपा की नेता है उसने मीडिया वालो को गाली दी और वहां मौजूद पुलिस वालो को भी गलियां दी और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी 

गैंगस्टर की बीवी को कल ही हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया, पर जिस तरह उसने पुलिस को धमकियाँ दी है उस से साफ़ हो गया की रिचा दुबे भी अपने गैंगस्टर पति के कारनामो में शामिल रही है और सपा ने इसी रिचा दुबे को चुनाव भी लडवाया है

Comments