राजभवन के 84 कर्मचारियों को कोरोना, मचा हड़कंप

कोरोना वायरस देश-प्रदेश में जमकर रोजाना कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, तमिलनाडु के राजभवन में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक, राजभवन के 84 कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। राजधानी चेन्नै स्थित राजभवन कार्यालय से इसकी जानकारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों में से कोई भी राज्यपाल या किसी वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया है।

संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वारंटीन किया जा रहा है। बताया गया कि राजभवन के 147 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल्स लिए गए थे। इनमें से 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है. तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 1,86,492 केस आ चुके हैं जबकि 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है इस खतरनाक वायरस से।

Comments