8 पुलिसकर्मियों को मारने वाले विकास दुबे के लिए मानव अधिकार आयोग पहुंची कांग्रेस, गैंगस्टर के लिए तड़प रही कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी अब उत्तर प्रदेश में वही काम कर रही है जो राजस्थान में किया था, राजस्थान में आनंदपाल नाम के एक गैंगस्टर को ढेर किया गया था तब कांग्रेस ने वहां राजपूतों को भड़काया था, अब उत्तर प्रदेश में विकास दुबे को ढेर किया गया है तो कांग्रेस यहाँ ब्राह्मणों को भड़काने की प्लानिंग कर चुकी है
पहले तो आपको साफ़ बता दें की विकास दुबे कोई ब्राह्मणों का हीरो या नेता नहीं था, उसने 5 मर्डर किये थे और सबके सब ब्राह्मणों के ही किये थे, वो सपा-बसपा में नेतागिरी करता था और सपा-बसपा को खुश करने के लिए ब्राह्मणों को ही मारता, ब्राह्मणों की ही जमीने हड़पता और ब्राह्मणों को ही लुटता
खैर, कांग्रेस को अपनी राजनीती करनी है और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर से कांग्रेस तड़प उठी है, और इसी कारण एक कांग्रेस का नेता और रोबर्ट वाड्रा और प्रियंका वाड्रा का रिश्तेदार मानव अधिकार आयोग पहुँच गया है
तहसीन पूनावाला नाम का शख्स मानव अधिकार आयोग पहुंचा है, वो मानव अधिकार आयोग से विकास दुबे के एनकाउंटर की शिकायत करने पहुंचा है और पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिन्होंने विकास दुबे का एनकाउंटर किया है
तहसीन पूनावाला ने शिकायत में कहा है की विकास दुबे को गलत तरीके से मार दिया गया है और ये मानव अधिकारों का उल्लंघन है और विकास दुबे को न्याय दिलवाया जाये
तहसीन पूनावाला रोबर्ट वाड्रा का रिश्तेदार है, ये वाड्रा की बहन का पति है यानि ये वाड्रा का जीजा भी है
कुछ दिनों पहले विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी, उनके लिए कांग्रेस मानव अधिकार आयोग नहीं पहुंची, पर एक अपराधी मारा गया तो कांग्रेस इतना तड़प उठी की मानव अधिकार आयोग पहुँच गयी
Comments
Post a Comment