बसपा विधायकों की बगावत का मामला:राजस्थान हाईकोर्ट का विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस में शामिल होने वाले 6 बसपा विधायकों को नोटिस; बसपा ने कहा- बागियों को सबक सिखाएंगे
बसपा विधायकों की बगावत का मामला:राजस्थान हाईकोर्ट का विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस में शामिल होने वाले 6 बसपा विधायकों को नोटिस; बसपा ने कहा- बागियों को सबक सिखाएंगे
जयपुर5 घंटे पहले
यह फोटो तब की है जब बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस दौरान वे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र देने पहुंचे थे।
राजस्थान बसपा के अध्यक्ष ने कहा- पार्टी धोखा देने वाले विधायकों और कांग्रेस को सबक सिखाएगी
विधानसभा अध्यक्ष ने यथास्थिति बनाए रखने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस में शामिल होने वाले 6 बसपा विधायकों और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट में भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा ने 6 बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने सचिव को भी नोटिस भेजा है। इन्हें 11 अगस्त तक जवाब देने का वक्त दिया गया है।
राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि पार्टी ने धोखा देने वाले इन छह विधायकों और कांग्रेस को सबक सिखाना तय कर लिया है। दूसरी ओर, विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्थान हाईकोर्ट के 24 जुलाई के यथास्थिति बनाए रखने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है
स्पीकर से सदस्यता रद्द करने की मांग करेगी बसपा
बसपा ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के सामने भी इन विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका पेश कर सकती है। याचिका बुधवार को ही पेश होनी थी। स्पीकर जोशी का बुधवार को जन्मदिन होने के कारण, वे ऑफिस में नहीं बैठे इसलिए गुरुवार को याचिका दी जाएगी।
भगवान सिंह बाबा ने कहा- राज्यसभा चुनाव के दौरान भी हमने चुनाव आयोग और स्पीकर से अपील की थी। चुनाव आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र का मामला ना होने के कारण यह आवेदन खारिज कर दिया था। अब हम स्पीकर से कहेंगे कि विधायकों का कांग्रेस में विलय असंवैधानिक है।
भगवान सिंह बाबा ने कहा कि इन विधायकों के खिलाफ संगठन स्तर पर भी अभियान चलाया जाएगा। विधायकों का यह कहना कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस में शामिल हुए गलत है। हमारा सवाल ये है कि चुनाव लड़ते समय मालूम नहीं था कि उनकी क्या हैसियत रहेगी?
बसपा के ये 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे
लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर भरतपुर)। यह सभी कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
Comments
Post a Comment