चीन को 30 अरब का झटका भारतीय कारोबारी ने दे दिया है, आतंकवादी देश चीन को अब भारतीय सेना, भारत की सरकार और भारत के लोग सबक सिखाने का मन बना चुके है और लोग संकल्प ले रहे है की वो चीन के खिलाफ अपने स्तर पर योगदान देंगे
आतंकवादी देश चीन ने भारतीय सैनिको पर हमला किया था, वैसे तो चीन के हमले का भारतीय सेना ने वहीँ के वहीँ मुहतोड़ जवाब दिया पर हमला चीन की तरफ से किया गया था और पूरा देश चीन को सबक सिखाना चाहता है
चीन को 30 अरब रुपए का झटका भारत के स्टील और पॉवर का कारोबार करने वाले जिंदल ग्रुप ने दिया है, जिंदल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने शपथ ली है की उनका ग्रुप चीन से होने वाले इम्पोर्ट को जीरो करेगा
पार्थ जिंदल ने बताया की उनका ग्रुप चीन से कई तरह के सामान का इम्पोर्ट करता है, यानि चीन से सामान खरीदकर भारत लाता है, उनका ग्रुप चीन से 400 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट करता है, ये लगभग 30 अरब रुपए के बराबर है
पार्थ जिंदल ने शपथ लेते हुए कहा की - अब इस इम्पोर्ट को हमारा ग्रुप जीरो करेगा क्यूंकि चीन ने भारत की जमीन पर हमला किया है जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता
बता दें की जिंदल ग्रुप देश के बड़े कारोबारी ग्रुप्स में शामिल है और चीन से कई तरह के माल को इम्पोर्ट करता है और फिर उस से अपना सामान बनाता है, अब पार्थ जिंदल ने घोषणा की है की उनका ग्रुप 2 साल में चीनी इम्पोर्ट को जीरो कर देगा, उनका ग्रुप अब कच्चे माल के लिए दुसरे विकल्पों की तलाश करेगा पर अब चीन का टोटल बायकाट किया जायेगा
Comments
Post a Comment