PM मोदी ने BSNL और MTNL में चीनी सामान को किया बैन, रद्द किए चीन को मिले ठेके

भारत की सरकार ने चीन के खिलाफ एक्शन की शुरुवात कर दी है, सीमा पर भारत की सेना ने चीन की सेना को मुहतोड़ जवाब दिया है, वहीँ सरकार ने भी चीन के खिलाफ एक्शन की शुरुवात कर दी है 

पहले तो भारत ने तिब्बत के लिए नया रेडियो स्टेशन शुरू कर दिया है, भारत तिब्बत को स्वतंत्र देश भी घोषित कर सकता है 

अब खबर ये है की भारत सरकार ने BSNL और MTNL में चीन के सामान पर बैन लगा दिया है, सरकार ने BSNL और MTNL को कहा है की वो जितने भी चीनी उपकरण को इस्तेमाल करते है, उसे तुरंत रोक दे, आगे से चीनी उपकरण का इस्तेमाल न करे 

इसके साथ साथ सरकार ने BSNL और MTNL में चीन को मिले सारे ठेके भी रद्द कर दिए है, अब नए ठेकों के लिए बोलियाँ नए सिरे से बुलवाई जाएँगी जिसमे चीन पर बैन रहेगा 

इसके साथ साथ हाल ही में चीनी कंपनी को दिल्ली मेरठ के बीच परिवहन का एक ठेका मिला था उस ठेके को भी रद्द कर दिया है 

Major Surendra Poonia
@MajorPoonia
जय हो 💪
भारत सरकार ने 4G के लिये चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है
सारे पुराने टेंडर निरस्त कर दिये गये हैं जिनमें चीनी कम्पनियों ने हिस्सा लिया था !@narendramodi शुक्रिया सर 👏
जय हिन्द 🇮🇳

16.2K
9:47 PM - Jun 17, 2020
Twitter Ads info and privacy
4,501 people are talking about this
जानकर ये भी बता रहे है की भारत ताइवान को भी मान्यता दे सकता है, और साथ ही साथ बड़े पैमाने पर चीन के खिलाफ आर्थिक एक्शन भी ले सकता है 

प्रधानमंत्री ने सुबह ही सेना को भी फ्री हैण्ड दे दिया है, अब सीमा पर तैनात स्थानीय कमांडर अपने मन मुताबिक ही फैसले ओन द स्पॉट ले सकेंगे, उन्हें किसी से पूछने और इज़ाज़त मिलने का इंतज़ार नहीं करना है

Comments