नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में मंगलवार की रात उस समय खौफ का माहौल पैदा हो गया जब आसमान में कुछ फाइटर जेट उड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि कराची की आसमान पर मंडरा रहे ये भारतीय एयरफोर्स के फाइटर जेट हैं. लोगों ने यहां तक आशंका जता डाली की भारत पाकिस्तान पर हमला करने जा रहा है. कराची के लोगों की रात दहशत के साये में बीती.
देखते ही देखते ट्विटर पर कराची ब्लैकआउट (#KarachiBlackOut) ट्रेंड करने लगा. पाकिस्तान में NBC के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्वीट किया, प्रिय भारतीय उच्चायोग (@IndiainPakistan) अफवाहें आ रही हैं कि भारतीय वायुसेना ने PoK और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है.
आपको इसपर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
Waj Khan ✊🏾✊🏿 وجاہت خان
✔
@WajSKhan
Dear @IndiainPakistan, rumors are rife about Indian Air Force incursions into Pakistan-administered Kashmir and the Sindh-Rajasthan sector. Recommend you put out a statement to clarify. Also recommend that everybody chill and enjoy the week.
458
3:57 AM - Jun 10, 2020 · Manhattan, NY
Twitter Ads info and privacy
107 people are talking about this
पाकिस्तान के कई लोगों ने इसे लेकर ट्वीट किया. कराची से लरैब मोहिब ने लिखा, मैं कराची एयरपोर्ट के पास रहता हूं, मैंने फाइटर प्लेन देखे, क्या चल रहा है?
आपको बता दें कि कराची के लोगों का ये दावा महज अफवाह निकला. ये विमान भारतीय वायुसेना के नहीं बल्कि पाकिस्तानी वायुसेना के थे. ANI के अनुसार पाकिस्तानी वायुसेना इस समय कराची में अपने लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है.
ANI Digital
✔
@ani_digital
Twitter was abuzz in Pakistan on Tuesday night with several users claiming that fighter jets belonging to IAF were seen flying near Karachi. However, IAF sources have denied any such activity by its fighter aircraft over Pakistan.
Read @ANI Story | https://aninews.in/news/world/asia/twitter-abuzz-with-anxious-users-claiming-iaf-activity-over-pakistan20200610094802/ …
View image on Twitter
1,151
10:02 AM - Jun 10, 2020
Twitter Ads info and privacy
274 people are talking about this
पाकिस्तानी वायुसेना इस दौरान खासतौर से रात में होने वाले हमले को लेकर तैयारी कर रही है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर ऐसी किसी फाइटर एक्टिविटी से इनकार किया है.
Comments
Post a Comment