न्यूज डेस्क: चीन सीमा पर तनाव बढ़ा कर भारत को डराना चाहता था। लेकिन भारत के एक्शन से ड्रैगन की हवा टाइट हो गई हैं। चीनी सेना में खलबली मच गई हैं। क्यों की चीन को इस बात का उम्मीद नहीं था की भारत ऐसा जवाबी कारवाई करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार चीन की सेनाएं तोपों और टैंकों समेत भारी हथियारों और युद्धक उपकरणों का पूर्वी लद्दाख के विवादित क्षेत्र के नजदीक स्थित सैन्य अड्डों पर जमावड़ा कर रही हैं। जिसे देखते हुए भारत ने भी बड़ा फैसला लिया हैं और अपनी तोप और खतरनाक हथियार को सीमा पैट तैनात कर दिया हैं।
भारत ने चीन के नजदीक असम में वायु सेना के एयर बेस पर अपने फाइटर जेट को अलर्ट कर दिया हैं ताकि चीन के किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जबाब दिया जा सके।
चीन को सबक सिखाने के लिए भारत ने चिनूक हेलीकॉप्टर को भी तैनात किया हैं।
चीनी सेना ने वहां पर बड़ी तादाद में पैदल सेना को ले जाने वाले युद्धक वाहनों को भी तैनात कर दिया है। चीनी सैन्य जमावड़े का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना ने भी वहां अपनी ताकत और तैनाती यकायक बढ़ा दी है। साथ ही साथ सीमा पर गश्ती को भी आक्रामक कर दिया हैं।
Good response
ReplyDelete