सोनू सूद पर टूट पड़े कॉन्ग्रेसी: BJP का एजेंट बताया, कहा- महाराष्ट्र सरकार को बुरा दिखाने के लिए कर रहे अच्छा काम

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पिछले कुछ हफ्तों से एक ऐसा जिम्मा उठाया हुआ है, जिसके लिए उन्हें चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। लॉकडाउन में फँसे बेबस प्रवासी मजदूरों को सोनू बस का इंतजाम कर उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं।

लेकिन इस बीच वे कॉन्ग्रेसियों के निशाने पर आ गए हैं। इसका कारण सोनू सूद का महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलना है। बता दें कि सोनू सूद ने शनिवार (मई 30, 2020) को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी।

राज्यपालांनी सूद यांचे कौतुक करून त्यांना त्यांच्या कार्यात सर्वतोपरी सहकार्य करण्याचे आश्वासन दिले.

— Governor of Maharashtra ([@]maha_governor) May 30, 2020

बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें घर पहुँचाए जा रहे प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सोनू सूद ने राज्यपाल को यह भी बताया कि वह कैसे प्रवासियों को घर पहुँचा रहे हैं और उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू सूद के इस अच्छे काम की सराहना की और उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इसके तुरंत बाद सोनू सूद के ऊपर कॉन्ग्रेस समर्थकों ने हमला बोला। उन्होंने सोनू सूद को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा कि वो अच्छा काम इसलिए कर रहे हैं, ताकि राज्य में कॉन्ग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार को बुरा दिखाया जा सके।

So finally Sonu Sood got his chance? pic.twitter.com/4bVd4TBZZE

— Sanghamitra ([@]AudaciousQuest) May 30, 2020

सोनू सूद की तुलना अन्ना हजारे के साथ भी की गई, जिन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन शुरू किया, जिसके कारण अंततः आम आदमी पार्टी का निर्माण हुआ।

Anna Hazare was used to spread Hate against Congress
Sonu Sood is being used to take hate away from BJP
At a time when govt is demanding fitness certificate of buses 4m opposition camp.dis gentleman is getting planes for evacuation
India can’t afford another Hazare

Sonu = Hazare pic.twitter.com/bqDW2JjBv9

— Ahmed Bilal Chowdhary ( احمد بلال چوہدری ) ([@]AhmedBilal_JK) May 31, 2020

इतना ही नहीं, उन्हें खलनायक भी बनाया गया, क्योंकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं अन्य भाजपा नेताओं ने उनके काम की तारीफ की और उनके काम में मदद भी की।

2. [@]vishals34171518, BJP Allahbad youth wing president (and definitely NOT a migrant labour) tweets a photo of himself with Sonu, boarding a bus “back home” and saying thanks. In what world is a brahmin BJP youth leader “stranded” & unable to find means to go back home himself?

— Bruce Vain ([@]FeministBatman) May 30, 2020

गौरतलब है कि भाजपा नेता भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही दिल्ली में फँसे प्रवासियों की राशन आदि देकर मदद पहुँचा रहे हैं। वहीं, सोनू सूद के काम की प्रशंसा कॉन्ग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी की थी।

It fills me with immense pride whenever I read about my fellow Punjabis going beyond their call of duty to help those in need & this time it is our Moga boy [@]SonuSood who has been actively helping migrant workers by arranging for their food & transportation. Good work Sonu!

— Capt.Amarinder Singh ([@]capt_amarinder) May 28, 2020

इसी तरह, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उनके प्रयासों की सराहना की थी।

Thank Bollywood actor [@]SonuSood for coming forward to help #Odisha girls, stranded in Kerala during nationwide #COVID19 lockdown, to reach home safe. His humanitarian gesture is indeed commendable.

— CMO Odisha ([@]CMO_Odisha) May 29, 2020

उन पर ‘उच्च जाति के हिंदू’ होने के लिए हमला किया गया।

10. Last but not least this whole thing is playing out in Maharashtra, a state BJP recently lost & which the pandemic has hit the worst. Using a citizen’s efforts to point state govt’s failure (ironically) & gather sentiment for when they buy MLAs is right up BJP’s dirty alley.

— Bruce Vain ([@]FeministBatman) May 30, 2020

जल्द ही इसमें कॉन्ग्रेस मिशनरी भी शामिल हो गए और सोनू सूद पर निशाना साधने लगे।

Why is it that no Bjp ruled state demanded fitness certificates and other details of busses arranged by Sonu Sood to send back #MigrantLabourers to their homes ?

— Vinay Kumar Dokania | विनय कुमार डोकानिया ([@]VinayDokania) May 31, 2020

He’s doing a great job but that doesn’t mean he’s opposed to the regime or that he’s an INC supporter. Acknowledge his work but don’t go overboard or pin any hopes on him for a political endorsement

— आत्मनिर्भर लिबरल मंत्री ([@]LiberalMantri) May 28, 2020

कुछ लोगों ने तो यह भी आगाह किया कि वे उनकी तारीफ करने से परहेज करें, क्योंकि अगर वह भविष्य में भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो फिर क्या होगा।

Shankar Sevia Pawar, campaigning for son Sunny Pawar back in 2017 when he contested Thane polls as a BJP candidate. Sufficient to prove his BJP connection [@]SaketGokhale pic.twitter.com/pbBdIJZkRt

— Nitten Gokhaley ([@]SimplyNitten) May 31, 2020

रविवार (मई 31, 2020) को एक और कपोल कल्पना को हवा दी गई कि चूँकि उन्होंने अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के अध्यक्ष शंकर पवार की मदद की, जिन्होंने कभी पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर क्लिक करवाई थी, तो इसका मतलब है कि प्रवासियों को घर पहुँचाने में वह निश्चित रूप से भाजपा की कठपुतली है। 2017 में शंकर पवार के बेटे सनी पवार ने ठाणे चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा था।

This is another picture of the man in white with Sonu Sood – this time with Modi ji. He’s Shankar Pawar – President of All Indian Banjara Seva Sangh. pic.twitter.com/NBW8bYGgTH

— Saket Gokhale ([@]SaketGokhale) May 31, 2020

Sorry.He is not doing any job.

— Raju Parulekar ([@]rajuparulekar) May 31, 2020

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद उन प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं जो देश के अन्य हिस्सों में अपने फँस गए हैं। उन्होंने सैकड़ों बसों की व्यवस्था की है और हजारों प्रवासी श्रमिकों को घर भेजा है। वह लगातार बिना रुके ये काम कर रहे हैं और अब तो उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी इसके लिए जारी कर दिया है।

हालाँकि, अब उनके सभी अच्छे काम उनके राजनीतिक झुकाव की कोरी कल्पना के तहत सोशल मीडिया पर एक विशेष वर्ग द्वारा संदेह के घेरे में है।

Comments