कोरोना से हाहाकार: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे समेत इन 3 शहरों में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन


नई दिल्ली- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने मुंबई समेत तीन बड़े शहरों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिन शहरों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है वे हैं- मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, मालेगांव और सोलापुर।

कल वहां 1,602 नए केस आए जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी राज्य में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 27,524 हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात है कि एक दिन में मरने वालों की संख्या में भी 44 का इजाफा हुआ है और अब मृतकों का आंकड़ा एक हजार की सीमा को पार कर 1,019 हो चुका है। जिन 44 लोगों की एक दिन में मौत हुई है, उनमें अकेले 25 मुंबई में, 10 नवी मुंबई में, 5 पुणे में, 2 औरंगाबाद में और एक-एक पनवेल और कल्याण में मरे हैं।

कोरोना वायरस के मामले में मुंबई अकेले महाराष्ट्र की नहीं, बल्कि पूरे देश की कोरोना राजधानी बनी हुई है, जहां सिर्फ गुरुवार को करीब 1,000 नए केस सामने आए। इनको मिलाकर मुंबई में अभी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,500 तक पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्रा सुभाष देसाई के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ने मामलों को देखते हुए हमनें मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद और नाशिक जिले के मालेगांव में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र को लिखित जानकारी देगी। कल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य के इन शहरों में पाबंदियों को बढ़ाने को लेकर एक बैठक की थी। बता दें कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के तहत अभी तक 17 मई तक ही लॉकडाउन की अवधि निर्धारित की गई है।

Comments