ZEE NEWS का ऑपरेशन वायरस: Lockdown के दौरान जमातियों को बाहर निकालने का खुलासा

ZEE NEWS ने तबलीगी जमात को लेकर 'ऑपरेशन वायरस' में बहुत बड़ा खुलासा किया है.

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) मामले में गुरुवार को ZEE NEWS ने अपने ऑपरेशन वायरस (Operation virus) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जमातियों को बाहर निकालने का खुलासा किया. स्टिंग ऑपरेशन में मौलाना गुलाम सरवर ने निजामुद्दीन के आसपास से 15 जमातियों को निकाला बाहर निकालने का दावा किया. मौलाना सरवर ने कोरोना को अल्लाह की सजा बताते हुए कहा कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वायरस आया. मौलाना
ने कहा कि कोरोना वायरस उन देशों में ज्यादा फैल रहा है, जहां इंसानों पर जुल्म हुए हैं.

जानिए कौन है मौलाना सरवर
मौलाना गुलाम सरवर ऑल इंडिया मुस्लिम मोर्चा का राष्ट्रीय प्रवक्ता और आल इंडिया मुस्लिम दलित मोर्चा के फाउंडर और सेक्रेटरी है. ZEE NEWS ने मौलाना सरवर का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें उसने कई चौकाने वाले खुलासे किए. दरअसल, तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन की तहकीकात करने वाली ZEE NEWS की SIT टीम को दिल्ली में मौलाना गुलाम सरवर और उनके नेटवर्क के बारे में पता चला था. जब हमने सरवर से बात की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इन्होंने करीब 15 जमातियों को भगाने का दावा किया.

मौलाना सरवर का कबूलनामा करा देते हैं काम
मौलाना सरवर ने कबूल किया, "जैसे पता चला फलां मस्जिद में हैं, चुपचाप से गाड़ी लगाए उसको (जमाती) बिठाए. बैग लेकर फिर और चले लेकर हम पहुंच गए. चलो, हमारे पास है तो बहुत कुछ कम से कम 15 को निकाला." इस शख्स की जुबान से निकला एक शब्द-शब्द सन्न कर देने वाला है. ये एक खतरनाक साजिश का सबूत है. जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन है. कोरोना को हराने के लिए करोड़ों भारतवासी अपने घरों में बंद हैं तो फिर कोरोना काल में ये कैसी साजिश थी. इसका मकसद क्या था. वो कौन लोग थे जिन्होंने इसका जाल बुना.

मौलाना सरवर का कबूलनामा
रिपोर्टर- निकाले कहां से निजामुद्दीन से निकाले?
मौलाना सरवर-  निजामुद्दीन के अलावा छापेमारी शुरू हो गई और मस्जिद में भी तो ठहरे थे ना तमाम मस्जिदों में ठहरे थे.

ZEE NEWS के ऑपरेशन वायरस में सरवर ने कबूल किया कि उन्होंने जमातियों को कोरोना के हॉटस्पॉट निजामुद्दीन से चोरी छिपे निकाला और इसके लिए मीडिया पास को ढाल की तरह इस्तेमाल किया. आपको पता है कि हमारे पास PASS है. उन्होंने हमको फोन किया और आज रात निजामुद्दीन गेस्ट हाउस से एक बंदे को उठा कर ले आए.

कोरोना को अल्लाह की सजा बताया
मौलाना सरवर ने कोरोना को मजहब से जोड़ते हुए अल्लाह की सजा बताया. ध्यान से पढ़िए, हमारे अंडर कवर एजेंट से मौलाना ने कोरोना को लेकर क्या-क्या कहा.

रिपोर्टर- कोरोना है क्या असल में?
मौलाना सरवर- जब जांच है नहीं. जब चीन को ही पता नहीं चला कि क्या है?  मैं फॉर्मूला देता हूं सबको बताना: गर्म पानी पीना कम से कम 2 से 3 बार. अगर डॉक्टर ने कह दिया पॉज़िटिव मैं तो कुछ मानता ही नहीं हूं. चलते-फिरते कहीं भी खांसी हो सकती है. स्मोकर को अक्सर बलगम आ जाता है. छींक, खांसी और फीवर को ये कोरोना कह रहे हैं, जो अक्सर हो जाता है बारिश में भीगने के बाद.

मौलाना सरवर: ये अल्लाह की तरफ से असाव है उन मुल्कों पर ज़्यादा ये वार कर रहा है, जिन मुल्क़ों में पूरी दुनिया में इंसान को सबसे ज़्यादा परेशान किया. चीन अमेरिका ने जर्मनी, फ्रांस और इटली के पास क्या कमी है.

पीएम मोदी को देश में कोरोना फैलने का जिम्मेदार बता दिया
मौलाना सरवर ने दावा किया कि कोरोना वायरस प्राकृतिक आपदा है, इसकी कभी कोई वैक्सीन नहीं आएगी. उसने हदें तब लांघ दी जब प्रधानमंत्री मोदी को देश में कोरोना फैलने का जिम्मेदार बता दिया.

रिपोर्टर: कुछ लोग कह रहे हैं कि ये कुरान से भी कुछ ताल्लुक है?
मौलाना सरवर: वो तो जब ये सब चीजें होती हैं, ना तो कुरान से निकलेगा ना रामायण से निकलेगा. कुरान में तो कयामत तक बता दिया है लेकिन अभी नहीं आ रही. अभी तो जालिमों को चाबुक लगाया जा रहा है. वो परमाणु संपन्न देश बांग्लादेश का कोई न्यूज़ दिखा आपको? बर्मा का दिख रहा है? नेपाल का दिख रहा है? बात को समझिए ये ज्यादा दिख रहा है तो अल्लाह ने किया तू ज्यादा उछल रहा है. अगर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कोई दूसरा होता ये कोरोना यहां (भारत में) नहीं आता. इसकी वजह से (नरेंद्र मोदी) आ गया. जबरदस्ती अब इस बात को बोलिएगा बाहर तो जबर्दस्त दंगा होगा, सच्चाई ये है.

मौलाना सरवर से हमारी टीम ने मौलाना साद के बारे में भी बातें कीं. मौलाना सरवर ने कहा कि मौलाना मोहम्मद साद ने छिपकर गलती की.  हालांकि, मौलाना सरवर ने प्रशासन पर सवाल करते हुए ये भी कहा कि जब उसे पास मिल सकता है तो फिर मौलाना साद को पास का इंतजाम क्यों नहीं कराया गया.


Comments