कोरोना के नाम पर मौत बांट रहे जमातियों को सबसे सख्त संदेश हिमांचल पुलिस का.. DGP ने कहा- “खुद ही आ जाओ सामने..अगर हमने खोजा तो लगाएंगे धारा 302..”

जिस कड़े एक्शन की उम्मीद पूरा भारत अपने अपने राज्यों की पुलिस बल से कर रहा था , ठीक वही एक्शन हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लेते हुए पूरे भारत के मन की आवाज को अपने आदेश में एक प्रकार से कह डाला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए तमाम प्रयास किए  , तमाम बैठक की ।। उन्हीं प्रयासों का यह सार्थक परिणाम है कि अब हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख डीजीपी ने जमाती यों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि बेहतर होगा की हिमाचल प्रदेश पुलिस की सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी जमाती खुद ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में चले आए अगर उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस तलाश थी है तो उनके ऊपर हत्या की धारा यानी कि दफा 302 दर्ज की जाएगी।

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने वाले जमातियों  को लेकर अब राज्य सरकारों का रवैया सख्त होता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के डीजीपी राज्य के अंदर छुपे जमातियों को खुद से ही सामने आने हैं कि डेडलाइन दे दी है. हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने कहा है कि अगर तब्लीग वाले खुद से ही प्रशासन के सामने नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा.

ध्यान देने योग्य है कि भारत में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. भारत में अब तक 3300 से ज्यादा मरीज के रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों में एक हजार से ज्यादा तब्लीगी शामिल हैं. सरकार की ओर से कोरोना के कारण तब्लीगियों की मौत की भी संभावना जताई गई है. बीते दिन ही गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पीएस श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी थी कि कोरोना पॉजिटिव में लगभग 23% तब्लीगी जमात से जुड़े लोग शामिल हैं. उधर, बिहार सरकार भी अपने प्रदेश में तब्लीगियों को तलाश कर रही है. अब तक लगभग 10 तब्लीगी पकडे गए हैं. जिसमें से एक ही दिन बेगूसराय से 9 तब्लीगी पकडे गए थे. जिनको फिलहाल क्वारंटाइन में रखा गया है. उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है

Comments