सनसनीखेज खुलासा : दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल मोहम्मद इमरान खान गिरफ्तार, जमातियों को बॉर्डर पार कराता

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गाजियाबद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल का नाम इमरान बताया जा रहा है. वहां की पुलिस ने उसे आइसोलेशन में भेज दिया है, जबकि उसे दिल्ली पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से भाग कर इधर-उधर छिपते फिर रहे संदिग्धों की धर-पकड़ शुक्रवार को भी जारी रही. दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने 6 विदेशियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सबका ताल्लुक तबलीगी जमात से मिला है. शुक्रवार शाम यह जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दी.

एसएसपी के मुताबिक, पकड़े गए आठ जमातियों का नाम मो. इरशाद, मो. आसिफ, मो. हासिम उर्फ हरकामिया, सलमान उर्फ जावेद, सलमान खां, सलीम शेख, मो. गुलजार और रोजुद्दीन है. गुलजार पेशे से इमाम और रोजुद्दीन मुतवल्ली है. दोनो भारतीय हैं. गुलजार थाना गुलावटी, जिला बुलंदशहर और रोजुद्दीन बसौल पट्टी पसौंडा थाना टीला मोड़, गाजियाबाद का निवासी है.

एसएसपी के मुताबिक, गुलजार और रोजुद्दीन के साथ बाकी 6 गिरफ्तार हुए लोग नेपाल के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इन सभी आठ जमातियों के खिलाफ संक्रमण फैलाने आदि की धाराओं के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51, और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत भी एफआईआर दर्ज की गयी है.

इन सबके खिलाफ थाना टीला मोड़ में ही आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को चिकित्सकीय टीम की निगरानी में फिलहाल क्वारंटाइन किया गया है.
देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में देश विदेश से आए हजारों जमाती जमा हुए थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद उन्हें निकाला जा सका था इनमें से सैंकड़ों में कोरोना संक्रमण पाया गया, वहीं कई संदिग्ध भाग गए थे। ऐसे ही जमातियों को यह पुलिसकर्मी बॉर्डर पार कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम इमरान बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को सस्पैंड कर दिया है।

गाजियाबाद में 6 विदेशी सहित 8 गिरफ्तार
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी। शुक्रवार को पुलिस ने 6 विदेशियों सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी तब्लीगी जमात के लोग हैं। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार हुए 6 विदेशी नेपाल के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।

तब्लीगी जमात प्रमुख है फरार
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में भीड़ इकट्ठा करने वाले तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद की दिल्ली पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बाद से ही मौलाना फरार है। बता दें कि मरकज से अस्पताल भेजे गए जमातियों में से 300 से ज्यादा में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
देश में जिस वक्त लॉकडाउन चल रहा था उस वक्त मौलाना मसूद जमातियों को भड़काऊ बयान दे रहा था। हालांकि पुलिस कार्रवाई के बाद उसने यूटर्न लिया था और लोगों से अपील की थी कि सभी लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेश का पालन करें और घरों में ही रहें। सावधानी बरतें। एक अन्य ऑडियो मैसेज में मौलाना ने कोरोना वायरस संक्रमण को अल्लाह का गुस्सा बताया था और इसे इंसानों के गुनाहों का नतीजा भी बताया था।

Comments