बड़ी साजिश का खुलासा, कोरोना संक्रमित लोगों को नेपाल के रास्ते भेजा जा रहा भारत

कोरोना (Corona) एक महामारी है. लेकिन अब इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है. एक तरफ भारत की सरकार जहाँ इसे देश में फैलने से रोकने की कोशिश में लगी है वहीं देशविरोधी ताकतें इसे भारत में फैला कर एक हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश में है. इसलिए सीमा पार से कोरोना संक्रमित लोगों को बिहार-ने[नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कराया जा रहा है. ये दावा किया है बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के जिलाधिकारी ने.

जिलाधिकारी कुंदन कुमार का एक पत्र सामने आने के बाद खुलासा हुआ है कि सीमा पार से कुछ लोग भारत और खासकर बिहार में रणनीति के तहत कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाना चाहते हैं. इस पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी ने सीमा सुरक्षा बल के 47वीं वाहिनी बटालियन को सूचित करते हुए आगाह किया है कि सीमा पार से कोरोना संक्रमित संदिग्धों को भारत में दाखिल कराया गया है. पत्र के मुताबिक 40-50 कोरोना संदिग्धों को भारत में दाखिल कराया गया है. इन लोगों का मकसद भारत में कोरोना संक्रमण फैलाना है.

इस पत्र के मुताबिक भारत में दाखिल होने वाले सभी मुस्लिम हैं. इन लोगों को जालिम मुखिया नाम के शख्स ने भारत में दाखिल कराया है. जालिम मुखिया हथियार तस्कर है. वह नेपाल के जिला पारसा के सेरवा थाना अंतर्गत जग्रनाथपुर गांव का रहने वाला है.

जालिम मुखिया ने एक रणनीति के तहत कोरोना संदिग्ध संक्रमितों को नेपाल बॉर्डर रास्ते से भारत में दाखिल कराया है. पत्र में जिलाधिकारी सीमा सुरक्षा बल से अनुरोध कर रहे हैं कि वे चौकसी बढ़ा दें. साथ ही ये भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर अच्छे से निगरानी रखी जाए.

बेतिया के जिलाधिकारी का पत्र सामने आने पर गृह सचिव अमीर सुबानी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. गृह मंत्रालय को भी जानकारी दी गयी है. आमिर सुबहानी ने कहा कि किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा. मामला नेपाल में है, लेकिन हमने अपने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा अभी जो सूचना मिली है उसके मुताबिक संदिग्ध घुसे नहीं हैं घुसने की फिराक में हैं.


NBT Hindi News

@NavbharatTimes
देखें, बिहार में नेपाल से 30-40 कोरोना संक्रमित मरीज घुसने की खबर पर क्या बोले गृह विभाग के अपर सचिव आमिर सुबहानी

173
2:05 PM - Apr 10, 2020
Twitter Ads info and privacy
41 people are talking about this
गौरतलब है कि बिहार में अचानक ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसलिए बेतिया के जिलाधिकारी की आशंका को गलत भी नहीं ठहराया जा सकता. भारत -नेपाल खुली सीमा का लाभ उठा कर कोरोना को भारत में फैलाने की साजिश रची जा रही है.


Comments