नई दिल्ली, 13 अप्रैल: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या रॉकेट के रफ़्तार से बढ़ती ही जा रही है, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने आए लोगों में से काफी संख्या में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली के करीब 60 फीसदी मरीज का तबलीगी जमात से कनेक्शन है। इसी बीच तब्लीगी जमात से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है।
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है की, निजामुद्दीन मरकज में 9000 से ज्यादा लोग मौजूद थे, अभी पूरे देश में इनमें से सिर्फ 3193 लोग मिले हैं। जिसमें 765 जमाती कोरोना पॉज़िटिव पाए गये गये हैं। रजत शर्मा ने कहा, सिर्फ दिल्ली में घरों और मस्जिदों से पुलिस ने तब्लीगी जमात के 900 लोगों को निकाला है। वरिष्ठ पत्रकार ने पूछा की, बाक़ी बचे 6000 से ज़्यादा जमाती कहाँ हैं?
वैसे वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा का यह सवाल जायज भी है की बाकी बचे 6 हजार जमाती कहाँ गए, क्योंकि अगर ये 6 हजार जमाती भारत में छुपे होंगें और इनकी तलाश न की गयी तो भारत में कोरोना वायरस भीषण तबाही मचा सकता है। इसमें कोई शक नहीं है। इसलिए जबतक ये जमाती मिल नहीं जाते तबतक कोरोना का संकट दिनों-दिनों बढ़ता ही जाएगा। इसलिए इन जमातियों को ढूढ़ना अति आवश्यक है।
गौरतलब है की दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने देश देश-विदेश से कई हजार जमाती आये थे, जमात का अध्यक्ष मौलाना साद फरार है। बाकी जमाती भी छुपे हुए हैं। जिन्हें पुलिस ढूढ़ रही है।
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है की, निजामुद्दीन मरकज में 9000 से ज्यादा लोग मौजूद थे, अभी पूरे देश में इनमें से सिर्फ 3193 लोग मिले हैं। जिसमें 765 जमाती कोरोना पॉज़िटिव पाए गये गये हैं। रजत शर्मा ने कहा, सिर्फ दिल्ली में घरों और मस्जिदों से पुलिस ने तब्लीगी जमात के 900 लोगों को निकाला है। वरिष्ठ पत्रकार ने पूछा की, बाक़ी बचे 6000 से ज़्यादा जमाती कहाँ हैं?
वैसे वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा का यह सवाल जायज भी है की बाकी बचे 6 हजार जमाती कहाँ गए, क्योंकि अगर ये 6 हजार जमाती भारत में छुपे होंगें और इनकी तलाश न की गयी तो भारत में कोरोना वायरस भीषण तबाही मचा सकता है। इसमें कोई शक नहीं है। इसलिए जबतक ये जमाती मिल नहीं जाते तबतक कोरोना का संकट दिनों-दिनों बढ़ता ही जाएगा। इसलिए इन जमातियों को ढूढ़ना अति आवश्यक है।
गौरतलब है की दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने देश देश-विदेश से कई हजार जमाती आये थे, जमात का अध्यक्ष मौलाना साद फरार है। बाकी जमाती भी छुपे हुए हैं। जिन्हें पुलिस ढूढ़ रही है।
Comments
Post a Comment