फाइल फोटो
नई दिल्ली :
भारत में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat)की वजह से कोरोना मामला में इजाफा हुआ. अभी भी कई जगह पर तबलीगी जमात के लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं. अभी भी 400 तबलीगी जमाती छुपे हुए हैं. हालांकि जिन जमातियों को पकड़ा गया है उन्हें क्वारंटाइन करने के बाद जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई में भी 11 जमातियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई के डीसीपी ने बताया कि इंडोनेशिया से आए 11 तबलीगी जमात के सदस्यों को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. फिर इन्हें क्वारंटीन किया गया. इसमें एक जमाती का शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आया. फिर जब रिपोर्ट निगेटिव आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब 11 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभी 400 तबलीगी जमात के लोग छिपे हैं
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई और जमाती मुंबई में छुपे हुए हैं. छिपे हुए 400 तब्लीगी जमातियों में से 40-50 महाराष्ट्र में छिपे हैं. पुलिस ने बताया कि तबलीगी जमातियों ने बचने के लिए अपने फोन तक स्विच ऑफ कर लिए हैं.अब स्टेट पुलिस टावर मैपिंग के जरिए तबलीगियो की मैपिंग कर रही है. कॉल डीटेल और लोकल इनफॉर्मर के जरिए तबलीगियों की तलाश जारी है. ये तबलीगी केंद्र और राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बन गए हैं.
दिल्ली में कुल केस में से 63 फीसदी तबलीगी जमात से जुड़े हैं
गृह मंत्रालय के खुफिया इनपुट की माने कि अभी भी देश में 400 से ज्यादा जमाती छिपे हुए है. जो कि सामने नहीं आए है. ये सारे के सारे कोरोना बम है.दावा किया जा रहा है. दिल्ली में कुल केस में से 63 फीसदी तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इन 400 में से कितने जमाती कोरोना पॉजिटिव हैं कोई नहीं जानता है. ये जमाती आपके अगल बगल भी हो सकते हैं. जब देश में 80% केसेज अस्मिप्टोमैटिक हैं तो इन 400 में कितने कोरोना के वाहक बने है .ये कोई नहीं जानता.
कानपुर में तो 40 बच्चे इन जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना के चपेट में आ चुके है
कानपुर में भी जमातियों का कोहराम देखने को मिला. कानपुर में तो 40 बच्चे इन जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना के चपेट में आ चुके है. दावा किया जा रहा है कि यूपी के 59 फीसदी मामलो को तबलीगी जमात ने बढ़ाया हैृ. इनपुट बताते है कि अभी भी 25-30 जमाती उत्तर प्रदेश में छिपे हैं जो कि दिल्ली से सटा है.
अबतक 2,06,567 लोगों की हुई मौत
बिहार में भी जमातियों के छिपे होने की खबर सामने आ रही है. 20-30 जमाती के छिपे होने की खबर सामने आ रही है. सरकार से जुड़े लोग कई बार अपील कर चुके है कि सामने आइए. लेकिन ये मान नहीं रहे हैं.
नई दिल्ली :
भारत में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat)की वजह से कोरोना मामला में इजाफा हुआ. अभी भी कई जगह पर तबलीगी जमात के लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं. अभी भी 400 तबलीगी जमाती छुपे हुए हैं. हालांकि जिन जमातियों को पकड़ा गया है उन्हें क्वारंटाइन करने के बाद जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई में भी 11 जमातियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई के डीसीपी ने बताया कि इंडोनेशिया से आए 11 तबलीगी जमात के सदस्यों को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. फिर इन्हें क्वारंटीन किया गया. इसमें एक जमाती का शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आया. फिर जब रिपोर्ट निगेटिव आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब 11 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभी 400 तबलीगी जमात के लोग छिपे हैं
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई और जमाती मुंबई में छुपे हुए हैं. छिपे हुए 400 तब्लीगी जमातियों में से 40-50 महाराष्ट्र में छिपे हैं. पुलिस ने बताया कि तबलीगी जमातियों ने बचने के लिए अपने फोन तक स्विच ऑफ कर लिए हैं.अब स्टेट पुलिस टावर मैपिंग के जरिए तबलीगियो की मैपिंग कर रही है. कॉल डीटेल और लोकल इनफॉर्मर के जरिए तबलीगियों की तलाश जारी है. ये तबलीगी केंद्र और राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बन गए हैं.
दिल्ली में कुल केस में से 63 फीसदी तबलीगी जमात से जुड़े हैं
गृह मंत्रालय के खुफिया इनपुट की माने कि अभी भी देश में 400 से ज्यादा जमाती छिपे हुए है. जो कि सामने नहीं आए है. ये सारे के सारे कोरोना बम है.दावा किया जा रहा है. दिल्ली में कुल केस में से 63 फीसदी तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इन 400 में से कितने जमाती कोरोना पॉजिटिव हैं कोई नहीं जानता है. ये जमाती आपके अगल बगल भी हो सकते हैं. जब देश में 80% केसेज अस्मिप्टोमैटिक हैं तो इन 400 में कितने कोरोना के वाहक बने है .ये कोई नहीं जानता.
कानपुर में तो 40 बच्चे इन जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना के चपेट में आ चुके है
कानपुर में भी जमातियों का कोहराम देखने को मिला. कानपुर में तो 40 बच्चे इन जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना के चपेट में आ चुके है. दावा किया जा रहा है कि यूपी के 59 फीसदी मामलो को तबलीगी जमात ने बढ़ाया हैृ. इनपुट बताते है कि अभी भी 25-30 जमाती उत्तर प्रदेश में छिपे हैं जो कि दिल्ली से सटा है.
अबतक 2,06,567 लोगों की हुई मौत
बिहार में भी जमातियों के छिपे होने की खबर सामने आ रही है. 20-30 जमाती के छिपे होने की खबर सामने आ रही है. सरकार से जुड़े लोग कई बार अपील कर चुके है कि सामने आइए. लेकिन ये मान नहीं रहे हैं.
Comments
Post a Comment