Coronavirus: बाहरी दिल्ली में लॉकडाउन की जमकर उड़ रहीं धज्जियां, ग्रॉसरी स्टोर में धक्का मुक्की करते ​दिखे लोग


लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

कोरोना वायरस: बाहरी दिल्ली में लॉकडाउन की जमकर उड़ रहीं धज्जियां, ग्रॉसरी स्टोर में धक्का मुक्की करते ​दिखे लोग

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई, पश्चिम विहार, विकासपुरी, मुंडका, पीरागढ़ी, जनकपुरी और तिलकनगर जैसे इलाकों में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
इन इलाकों में सुबह से ही अजीब सी चहल-पहल है. आमतौर पर लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानों खुली रहती हैं, लेकिन इन इलाकों में कई जगहों पर सैलून, पंक्चर बनाने की दुकानें, नर्सरी, पान की दुकानें सुबह से ही खुली हुई है.
इतना ही नहीं, इन इलाकों में सुबह से ही ई-रिक्शे और ग्रामीण सेवा चल रही है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में साफ शब्दों में कहा था कि इन चीजों पर पूरी तरह रोक होगी.

दिल्ली में धारा 144 लगी ​​हुई है, लेकिन इसके बावजूद इन इलाकों में कई स्थानों पर समूह में लोग देखे गए. इससे इस महामारी के और अधिक फैलने का खतरा है. लोगों के अंदर या तो जागरूकता की कमी है या फिर वे जानबूझकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
तिलकनगर और निहाल विहार जैसे इलाकों में तो सरकार के आदेश के बावजूद कई गुरुद्वारे खुले दिखे.

जब इस स्टोर के मैनेजर से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि उसने तो गार्ड को यह निर्देश दे रखा है कि वह एक परिवार के एक ही व्यक्ति को अंदर आने दे और जो मास्क लगाकर नहीं आए हैं, उन्हें रोक दिया जाए लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं.
लोगों का यह आलम है कि सुबह उठकर वे स्टोर में इस इरादे से आए कि पूरे महीने का सामना खरीद लें. अपने साथ हर कोई परिवार के सदस्य को लेकर आया और इनमें से आधे से अधिक लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं था।
निहाल विहार, विकासपुरी और जनकपुरी में भी बंद के बावजूद सड़कों पर अजीब सी चहल-पहल देखी गई. नर्सरी खुली हुई हैं और लोगों के घरो में बागवानी करे वाले माली पौधों की खरीदारी करते देखे गए। निहाल विहार के अंदर के इलाकों में तो कुछ सैलून भी खुले दिखे.

दिल्ली में धारा 144 लगी ​​हुई है, लेकिन इसके बावजूद इन इलाकों में कई स्थानों पर समूह में लोग देखे गए. इससे इस महामारी के और अधिक फैलने का खतरा है. लोगों के अंदर या तो जागरूकता की कमी है या फिर वे जानबूझकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
तिलकनगर और निहाल विहार जैसे इलाकों में तो सरकार के आदेश के बावजूद कई गुरुद्वारे खुले दिखे.दिल्ली में धारा 144 लगी ​​हुई है, लेकिन इसके बावजूद इन इलाकों में कई स्थानों पर समूह में लोग देखे गए. इससे इस महामारी के और अधिक फैलने का खतरा है. लोगों के अंदर या तो जागरूकता की कमी है या फिर वे जानबूझकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
तिलकनगर और निहाल विहार जैसे इलाकों में तो सरकार के आदेश के बावजूद कई गुरुद्वारे खुले दिखे.

Comments