कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह आदेश जारी किया. बता दें कि इससे पहले पूरे राज्य में लॉकडाउन था, पर अहतियातन अब कर्प्यू लगा दिया गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus)
के खिलाफ देश की जनता युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे. ऐसे लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, "लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.''
Comments
Post a Comment