दुबई से आकर निजामुद्दीन की मस्जिद में छिपे थे 70 जमाती, सभी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पटना, रांची और कोयंबटूर के बाद अब दिल्ली के निजामुद्दीन मस्जिद से 70 लोग पकडे गए हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी कोरोना पीड़ित दुबई की यात्रा करके आये थे और मस्जिद में छिप गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में कल देर रात डीटीसी बस में लाकर लगभग 50 से 70 कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।


Prashant Patel Umrao

@ippatel
 दिल्ली,निजामुद्दीन की मस्जिद में दुबई से आकर रह रहे 70 शांतिदूत कोरोना पोजेटिव पाए गए।

पटना, रांची,कोयंबटूर की मस्जिद से भी विदेशी जमाती पकड़े गए थे,जो पोसिटिव निकले।

आदेश के बावजूद 20 मार्च जुम्मा को सामूहिक नमाजें हुई व #CoronaJihad फैलाया गया। 80% कोरोना मरीज समुदाय से हैं।
14.6K
8:36 AM - Mar 30, 2020
Twitter Ads info and privacy
7,203 people are talking about this
एक डॉक्टर ने बताया कि निजामुद्दीन की किसी मस्जिद में यह लोग रुके हुए थे। ये सभी जमात के लिए आए हुए थे। इसमें से कई लोग सऊदी अरब आदि देशों से आए थे। पुलिस इन्हें सबसे पहले आरएमएल अस्पताल लेकर गई थी लेकिन आरएमएल में सीट फूल होने के कारण इन्हें लोकनायक अस्पताल भेज दिया गया। हाल में पटना की एक मस्जिद में भी कई लोग छिपे थे। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया था तब पुलिस उन्हें वहां से ले गई थी।

Comments