अगर कल दिल्ली में कोई घूमता, दुकान खोलता हुआ दिखाई दिया तो दिल्ली पुलिस ठोंकेगी 11000 जुर्माना

कोरोना वायरस के देश-दुनिया में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। पीएम मोदी ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए देशवासियों से ये अपील की।

इसी बीच दिल्ली पुलिस ने राजधानी वालों को चेतावनी देते हुए कहा की, अगर 22 मार्च को कोई भी व्यक्ति बिना किसी वजह से घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।


DCP South East Delhi

@DCPSEastDelhi
 WARNING

We have spotted this fake notice being circulated purportedly issued by Delhi Police.

We have NOT issued any such advisory on imposition of a fine on March 22. Please tell your family and friends that this is FALSE & FAKE.

Let's make #JanataCurfewMarch22 a success.

387
2:05 PM - Mar 21, 2020
Twitter Ads info and privacy
226 people are talking about this


दिल्ली पुलिस ने कहा है की, २२ मार्च को कोई व्यक्ति दिल्ली में बिना किसी वजह से घूमता हुआ, दुकान खोलता हुआ या दिल्ली से बाहर जाता हुआ पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों पर जूर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि 11 हजार रूपये होगी।दिल्ली पुलिस ने कहा की, बाहर इधर-उधर घूमने से इंफेक्शन का खतरा रहता है। इसलिए जनता कर्फ्यू का पालन करें।

Comments