जो कहते थे बाला साहेब, उसे करने लगे राज ठाकरे.. बांग्लादेशी तथा पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ MNS का बड़ा अभियान शुरू


शिवसेना के संस्थापक तथा हिंदुत्व की ज्वलंत मशाल रहे बाला साहेब ठाकरे ने देश को दीमक की तरह खोखला रहे बांग्लादेशी तथा पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर जो बात कही थी, उनके भतीजे राज ठाकरे तथा उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS ने उसको अंजाम तक पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है. खबर के मुताबिक़, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता मुंबई में अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों की धरपकड़ कर रहे हैं

राज ठाकरे की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के डीबी मार्ग, बोरिवली, दहिसर, ठाणे और विरार से 50 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इसके बाद राज्य में प्रमुख विपक्षी भारतीय जनता पार्टी BJP ने एमएनएस के इस कदम का राष्ट्रहित के नाम पर स्वागत किया है. राष्ट्रहित के लिए MNS के इस अभियान की बीजेपी द्वारा तारीफ़ किये जाने के बाद कयास लगाये जाने है कि क्या आने वाले समय में बीजेपी और एमएनएस एक नए राजनीतिक समीकरण को जन्म देंगी?

ज्ञात हो कि इससे पहले राज ठाकरे ने 9 फरवरी को मुंबई में महारैली का आयोजन किया था. मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित हिंदु जिमखाना से आज़ाद मैदान तक निकाली जाने वाली रैली का प्रमुख मुद्दा गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को देश के बाहर निकालना था. राज ठाकरे ने राष्ट्रहित की बात करते हुए इन घुसपैठियों को राष्ट्र के लिए खतरा बताया था तथा चेतावनी दी थी  कि आंदोलन का जवाब आंदोलन से, पत्थर का जवाब पत्थर से और तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा.

वहीं 23 जनवरी को अपने पार्टी के पहले अधिवेशन में राज ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS का इंजन अब हिंदुत्व के ट्रैक पर दौड़ेगा. राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नए झंडे के अनावरण करके पार्टी की नई दिशा और विचारधारा के साफ संकेत दिए थे. अपनी पार्टी के पुराने झंडे के तीन रंगों को बदलते हुए राज ठाकरे ने अपने पार्टी के नए झंडे में केवल एक रंग भगवा रखा. यानी राज ठाकरे अब अपने चाचा बाला साहेब ठाकरे की ही तरह मराठी के मुद्दे को लेकर हिंदुत्व का झंडा हाथ में लेने जा रहे हैं.

अपनी पार्टी के पहले अधिवेशन के लिए राज ठाकरे ने अपने चाचा बाला साहेब ठाकरे के जन्मदिन का दिन चुना. इस दिन राज ठाकरे सबसे पार्टी के भगवे झंडे का अनावरण करते हुए अपने चाचा को ही याद किया. राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं बाला साहेब ठाकरे को अभिवादन करके अपनी पार्टी के नए भगवा झंडे का अनावरण करता हूं.’ इन शब्दों के साथ राज ठाकरे ने अपनी पार्टी को नई दिशा और नए विचार दिए. राज ठाकरे के नए झंडे में भगवा रंग के साथ साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज्य की राजमुद्रा भी है. यानी राज ठाकरे महाराष्ट्र धर्म को निभाते हुए हिंदुत्व के धर्म को स्वीकार कर अपनी आगे की राजनीति करने जा रहे हैं.

Comments