यह दिखाता है कि शिवसेना का सेकुलरीकरण हुआ है, शिवसैनिकों का नहीं!
हाल ही में एक अहम निर्णय में शिवसेना के कई नेता और पूर्व विधायक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल होते दिखाई दिए। पूर्व शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन ने एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में वापसी की है। दोनों ने दादर में स्थित राज ठाकरे के निवास पर एमएनएस में पुनः सदस्यता ग्रहण की है।
इससे एक बात तो स्पष्ट होती है, कि राज ठाकरे ने ना सिर्फ अपनी पार्टी में एक नई जान फूंक दी है, बल्कि सत्ता के लालच में उद्धव ठाकरे द्वारा त्यागे गए हिन्दुत्व के विरासत पर अधिकार जमाने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। आज के ही दिन यानि 9 फरवरी को राज ठाकरे ने सीएए के समर्थन और अवैध घुसपैठियों को दी जा रही राजनैतिक शह के विरुद्ध मुंबई में मोर्चा निकालेंगे। शिवसेना के एक नेता के अनुसार राज ठाकरे अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब केशव ठाकरे के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि अब शिवसेना के नेताओं को भी राज ठाकरे में हिन्दुत्व के विचारधारा को आगे बढ़ाने की उम्मीद दिख रही है।
बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने आवश्यक बहुमत हासिल करते हुए एक बार फिर सत्ता में जगह बनाई। परंतु सत्ता के लालच में उद्धव ठाकरे ने न केवल भाजपा का साथ छोड़ा, अपितु सत्ता की लालसा में उसने हिन्दुत्व की विचारधारा को भी किनारे रख दिया, जिसके आधार पर शिवसेना ने कई वर्षों तक महाराष्ट्र की जनता के हृदय में अपना स्थान बनाए रखा था।
परंतु यह समय राज ठाकरे के लिए मानों किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं था।उन्होंने अपने तेवर बदलते हुए अपनी पार्टी का उद्देश्य और रंग रूप दोनों ही बदल दिये। 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन की वर्षगांठ पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नए रूप से सभी को परिचित कराया। प्रचार प्रसार के दौरान ही स्पष्ट हो चुका था कि राज ठाकरे अपने चाचा बाल ठाकरे के हिन्दुत्व की विरासत को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महा अधिवेशन के लिए जारी किए गए एक पोस्टर में मराठी मानुष के बाद हिन्दुत्व का ही रंग नजर आ रहा था। पूरा पोस्टर भगवे रंग से रंगा था और लिखा था “महाराष्ट्र धर्म के बारे में सोचो, हिन्दू स्वराज्य का निर्धारण करो।”
इतना ही नहीं, एमएनएस के महाअधिवेशन में राज ठाकरे ने हिन्दुत्व के प्रति अपनी निष्ठा को सिद्ध करने के लिए कई क्रांतिकारी निर्णय लिए। एमएनएस का झंडा पूर्णत: भगवामय दिख रहा था और इसके साथ ही पार्टी के प्रतीक चिन्ह के तौर पर मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रसिद्ध राजमुद्रा को चुना।
इतना ही नहीं, राज ठाकरे ने सीएए के समर्थन में अपनी बात आगे रखते हुए कहा, “यदि हिन्दुत्व पर कोई हमला होगा, तो मैं उसकी रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण कर दूँगा। हाँ, मैंने मोदी की आलोचना की है, पर जब वे सही थे, तो मैंने उनका समर्थन भी किया है। मैं उन लोगों का पक्ष कभी नहीं लूँगा जो सत्ता में बने रहने के लिए अपना रंग बदल दें”।
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जब उनकी राय पूछी गयी, तब उन्होंने बताया, “पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए मुस्लिम घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में आए हुए बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को निकालने की जरूरत है। गृहमंत्री से मांग करेंगे, हम बम पर बैठे हैं।
हम बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को देश से बाहर निकालने के लिए 9 फरवरी को मोर्चा निकालेंगे। आज नागरिकता कानून पर जो चल रहा है, ठीक है, बहस हो सकती है। पर कौन, कैसा है? यह पुलिस सब जानती है। ये जो CAA, NRC के खिलाफ मुसलमान रोज मोर्चा निकाल रहे हैं, मुझे बताया गया कि 370 और राम मंदिर का गुस्सा CAA, NRC के बहाने निकाल रहे हैं”।
सच कहें तो राज ठाकरे ने अब उद्धव ठाकरे द्वारा हिन्दुत्व की विरासत पर एकमुश्त दावे को चुनौती देकर महाराष्ट्र की राजनीति को एक नया आयाम दे दिया है। उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना की सरकार बना कर हिन्दुत्व की विचारधारा को जो नुकसान पहुंचाया, उसकी क्षतिपूर्ति करने में राज ठाकरे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अब शिवसेना के कई नेता भी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि बालासाहेब ठाकरे के हिन्दुत्व को यदि कोई सही से संभाल सकता है, तो वो राज ठाकरे ही हैं।
हाल ही में एक अहम निर्णय में शिवसेना के कई नेता और पूर्व विधायक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल होते दिखाई दिए। पूर्व शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन ने एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में वापसी की है। दोनों ने दादर में स्थित राज ठाकरे के निवास पर एमएनएस में पुनः सदस्यता ग्रहण की है।
इससे एक बात तो स्पष्ट होती है, कि राज ठाकरे ने ना सिर्फ अपनी पार्टी में एक नई जान फूंक दी है, बल्कि सत्ता के लालच में उद्धव ठाकरे द्वारा त्यागे गए हिन्दुत्व के विरासत पर अधिकार जमाने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। आज के ही दिन यानि 9 फरवरी को राज ठाकरे ने सीएए के समर्थन और अवैध घुसपैठियों को दी जा रही राजनैतिक शह के विरुद्ध मुंबई में मोर्चा निकालेंगे। शिवसेना के एक नेता के अनुसार राज ठाकरे अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब केशव ठाकरे के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि अब शिवसेना के नेताओं को भी राज ठाकरे में हिन्दुत्व के विचारधारा को आगे बढ़ाने की उम्मीद दिख रही है।
बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने आवश्यक बहुमत हासिल करते हुए एक बार फिर सत्ता में जगह बनाई। परंतु सत्ता के लालच में उद्धव ठाकरे ने न केवल भाजपा का साथ छोड़ा, अपितु सत्ता की लालसा में उसने हिन्दुत्व की विचारधारा को भी किनारे रख दिया, जिसके आधार पर शिवसेना ने कई वर्षों तक महाराष्ट्र की जनता के हृदय में अपना स्थान बनाए रखा था।
परंतु यह समय राज ठाकरे के लिए मानों किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं था।उन्होंने अपने तेवर बदलते हुए अपनी पार्टी का उद्देश्य और रंग रूप दोनों ही बदल दिये। 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन की वर्षगांठ पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नए रूप से सभी को परिचित कराया। प्रचार प्रसार के दौरान ही स्पष्ट हो चुका था कि राज ठाकरे अपने चाचा बाल ठाकरे के हिन्दुत्व की विरासत को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। महा अधिवेशन के लिए जारी किए गए एक पोस्टर में मराठी मानुष के बाद हिन्दुत्व का ही रंग नजर आ रहा था। पूरा पोस्टर भगवे रंग से रंगा था और लिखा था “महाराष्ट्र धर्म के बारे में सोचो, हिन्दू स्वराज्य का निर्धारण करो।”
इतना ही नहीं, एमएनएस के महाअधिवेशन में राज ठाकरे ने हिन्दुत्व के प्रति अपनी निष्ठा को सिद्ध करने के लिए कई क्रांतिकारी निर्णय लिए। एमएनएस का झंडा पूर्णत: भगवामय दिख रहा था और इसके साथ ही पार्टी के प्रतीक चिन्ह के तौर पर मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रसिद्ध राजमुद्रा को चुना।
इतना ही नहीं, राज ठाकरे ने सीएए के समर्थन में अपनी बात आगे रखते हुए कहा, “यदि हिन्दुत्व पर कोई हमला होगा, तो मैं उसकी रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण कर दूँगा। हाँ, मैंने मोदी की आलोचना की है, पर जब वे सही थे, तो मैंने उनका समर्थन भी किया है। मैं उन लोगों का पक्ष कभी नहीं लूँगा जो सत्ता में बने रहने के लिए अपना रंग बदल दें”।
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जब उनकी राय पूछी गयी, तब उन्होंने बताया, “पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए मुस्लिम घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में आए हुए बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को निकालने की जरूरत है। गृहमंत्री से मांग करेंगे, हम बम पर बैठे हैं।
हम बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को देश से बाहर निकालने के लिए 9 फरवरी को मोर्चा निकालेंगे। आज नागरिकता कानून पर जो चल रहा है, ठीक है, बहस हो सकती है। पर कौन, कैसा है? यह पुलिस सब जानती है। ये जो CAA, NRC के खिलाफ मुसलमान रोज मोर्चा निकाल रहे हैं, मुझे बताया गया कि 370 और राम मंदिर का गुस्सा CAA, NRC के बहाने निकाल रहे हैं”।
सच कहें तो राज ठाकरे ने अब उद्धव ठाकरे द्वारा हिन्दुत्व की विरासत पर एकमुश्त दावे को चुनौती देकर महाराष्ट्र की राजनीति को एक नया आयाम दे दिया है। उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना की सरकार बना कर हिन्दुत्व की विचारधारा को जो नुकसान पहुंचाया, उसकी क्षतिपूर्ति करने में राज ठाकरे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अब शिवसेना के कई नेता भी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि बालासाहेब ठाकरे के हिन्दुत्व को यदि कोई सही से संभाल सकता है, तो वो राज ठाकरे ही हैं।
This is right
ReplyDeleteBahut bahut badhai ho aap ko
ReplyDeleteCongrates
ReplyDeleteCongrates
ReplyDeleteCongrates
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteCongrats.
ReplyDeleteWah Raj Thakre Ji, meri taraf se aapko koti-koti shubhkamnayen.
ReplyDeleteहिन्दुत्व का झंडा ऊंचा रखने का शुभ कार्य को आगे बढ़ने के लिए धन्यवाद व अनन्त शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteRty good job sir.
ReplyDeleteहिन्दुत्व का झंडा ऊंचा रखने का शुभ कार्य को आगे बढ़ने के लिए धन्यवाद व अनन्त शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteNice
ReplyDeletejai maharastra. jaihind. congrates
ReplyDeletejai maharastra. jaihind. congrates
ReplyDeleteBalasaheb ka asli uttaradhikari it's great
ReplyDeleteGreat sir Raj Thakre
ReplyDeleteBala Saheb ji ka Marg apnaoo MNS mein Jodo
ReplyDeleteCongratulations sir...sbka sath sbka vikas...plz do,nt ignore up n Bihar people....they ll give a huge support always
ReplyDeleteRaj thakrey ki Jai ho
ReplyDeleteKeep it up Vande mataram
ReplyDeleteRaj thakarey ki jai ho sir aap hindu bhaiyo ke liye Itna karte ho ye sab dekh kar bahut khushi milti hy Maharashtra ka CM to aapko hona chahiye may shiv shena our BJP dono party ko ��������
ReplyDeleteRaj ji se nivedan hai ki aap joro se hindutw ko aage barhaye tatha modi ji ka sath de janata aapke sath hai
ReplyDelete👍
Deleteहिन्दू हिर्दयसम्राट2 श्री राज ठाकरे जिंदाबाद
ReplyDeleteJai M n s
ReplyDeleteOnly MNS
ReplyDeleteउद्धव ठाकरे ने जो अपने पिता के साथ हिंदुत्व को त्याग कर, कांग्रेस का साथ देकर, बीजेपी के साथ धोखा देकर जो गद्दारी करी है। आशा है आप अपने चाचा की विरासत को भली-भांति संभालेंगे एवं हिंदुत्व का कभी भी त्याग नहीं करेंगे। इस संकट की घड़ी में बीजेपी को दिल जान से अपना समर्थन देंगे।
ReplyDeleteएकदम सही बिचार है आपके।
Deleteराज ठाकरे जिंदाबाद!!! हिंदु धर्म जिन्दाबाद!!!
ReplyDeleteजय श्री राम🚩🚩
ReplyDeleteजय श्री राम
DeleteYou are the great Patriot india needs such type patriotic politician
ReplyDeleteगर्व है मुझे ऐसे हिन्दुओ पर, जय हिंद,जय भारत, जय श्री राम
ReplyDeleteI am proud fr d maratha Manus,Sri Raj Thakreji to come forward to safeguard d country integrity n unite.many many congratulation. Jai hind
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteराज ठाकरे ने मौके पर चौका मारा है। यह उनकी कुशलता का परिचायक है।
ReplyDeleteMaharashtra. Ki. Shaan.. Jay.. Shiva.. Ji
ReplyDeleteGood job sir.we are all with you..you are real patriot..jai hindutwa...jai hind..bande matram
ReplyDeleteRight good job sir
ReplyDeleteJai ma bhawani
ReplyDeleteराज ठाकरे जी बिहार और उ. प्र. के लोगों जो हिन्दू ही थे को मार पीट कर भगाया कुछ की जान भी गयी. उसको भी ध्यान रखना. आपको देश के हिन्दुओ से कोई लेना देना नहीं है केवल व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने का नया तरीका है
ReplyDelete