नई दिल्ली, 14 फ़रवरी: आज से ठीक एक साल पहले, 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की पहली बरसी पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शर्मनाक ट्वीट कर दिया। जैसा राहुल गांधी पहले भी करते आये हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा है, इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इस हमले की जांच में क्या सामने आया? बीजेपी की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है। जब पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है तो राहुल गांधी पूछ रहे हैं जवानों की शहादत से किसे फायदा हुआ किसे नुकसान हुआ।
वैसे राहुल गांधी की ये कोई नई हरकत नहीं है। राहुल गांधी ने दो दिन पहले भारत का एक नक्शा ट्वीट किया था। नक़्शे में इन्होनें जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था।
Comments
Post a Comment