मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के रविवार को आयोजित होने वाले जुलूस के मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। राज ठाकरे की पार्टी ने अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुस्लिमों को बाहर निकालने की मांग को लेकर जुलूस का आयोजन किया है। इस ‘महामोर्चे’ में मनसे के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होगा और मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त होगा जहां ठाकरे जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुंबई पुलिस प्रवक्ता ने कहा, स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी मोर्चे के मार्ग पर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।
जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होगा और मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त होगा जहां ठाकरे जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुंबई पुलिस प्रवक्ता ने कहा, स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी मोर्चे के मार्ग पर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।
Comments
Post a Comment