वारिस पठान जैसों का समय पास आ रहा है, जल्द ही इनको इनकी असल औकात पता चलेगी : चाव्हानके

कुछ समय पहले अकबरुद्दीन ओवैसी ने 100 करोड़ हिन्दुओ को ख़त्म करने की धमकी दी थी और अब उसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने 100 करोड़ हिन्दुओ को फिर धमकी दी

कर्णाटक के कुल्बर्गा की एक सभा में वारिस पठान ने ओवैसी की मौजूदगी में धमकी दी की हम मुसलमान 15 करोड़ है पर हम 100 करोड़ हिन्दुओ पर भारी है



वारिस पठान की धमकी पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, जहाँ उन्मादी और सेक्युलर तत्व उसका समर्थन कर रहे है वहीँ उसे उसी की भाषा में जवाब भी दिया जा रहा है

MNS ने वारिस पठान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की - तलवार का जवाब तलवार से ही मिलेगा, और अब पत्रकार और सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चाव्हानके ने भी वारिस पठान को तीखा जवाब दिया है

सुरेश चाव्हानके ने कहा की अभी वारिस पठान जैसे उन्मादी कमजोर सरकारी तंत्र से टकरा रहे है पर जब ये हिन्दुओ से टकरायेंगे तब इन लोगो की असल औकात इन्हें पता चलेगी


Suresh Chavhanke “Sudarshan News”

@SureshChavhanke
 वारिस पठान,
अभी तक मजबूर सरकारी तंत्र से टकराया है..

जिस दिन किसी हिंदू शेर से टकराएगा उस दिन ख़ुद कीं औक़ात खुद को और दुनिया को भी पता चल जाएगी..

और वह समय जल्दी ही आ रहा हैं

चाव्हानके ने कहा की वारिस पठान जैसों का समय जल्द पास आ रहा है और इनको तब इनकी असल औकात पता चलेगी

Comments