बलिदानी कांस्टेबल रतन लाल के घर से लोगो ने केजरीवाल-सिसोदिया को धक्के देकर भगाया

आज दिल्ली पुलिस के बलिदानी कांस्टेबल रतन लाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली के बुरारी में स्तिथि उनके घर लाया गया, मजहबी उन्मादियों ने अल्लाह हु अकबर के नारे लगाते हुए दिल्ली के मौजपुर इलाके में कांस्टेबल रतन लाल को मौत के घाट उतार दिया था

बलिदानी रतन लाल के पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया तो वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए और परिवार के साथ लोगो ने एकता दिखाई

इसी बीच बलिदानी रतन लाल के घर पर अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी पहुँच गए, पर वहां मौजूद लोगो ने दोनों को ही बलिदानी रतन लाल के घर में नहीं जाने दिया, दोनों बलिदानी रतन लाल की पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवा कर वहां से जाना चाहते थे

लोगो ने जैसे ही केजरीवाल और सिसोदिया को देखा वहां लोगो में आक्रोश आ गया और लोगो ने पहले तो नारेबाजी की फिर केजरीवाल और सिसोदिया को गालियाँ दी गयी, लोग इतने भर से नहीं रुके और लोगो ने केजरीवाल और सिसोदिया को पकड़ने की कोशिश की, दोनों के साथ उनके लोग भी थे इसी कारण वहां धक्का मुक्की हुई

लोगो ने आख़िरकार केजरीवाल और सिसोदिया को बलिदानी रतन लाल के घर नहीं ही जाने दिया और धक्के देकर दोनों को भगा दिया

दिल्ली पुलिस के शहीद हेड काँस्टेबल रतन लाल के परिवार से मिलने पहुँचे सीएम @ArvindKejriwal को जनता ने शहीद के परिवार से मिलने से रोका, केजरीवाल वापस जाओ समेत कई आपत्तिजनक नारों के साथ धक्का मुक्की भी की गई।शहीद परिवार से बिना मिले केजरीवाल मनीष सिसोदिया के साथ वापस निकले। pic.twitter.com/Z8lrQwXThn
— VIPIN CHAUBEY (@chaubeyvipin1) February 25, 2020

बता दें की आम आदमी पार्टी के नेता अमंतुल्लाह खान ने शाहीन बाग़ में इस्लामिक उन्मादियों के साथ मंच साझा किया था, और वोटिंग से ठीक पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था की - हम शाहीन बाग़ वालो के साथ है

बलिदानी रतन लाल अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर गए है, बलिदानी रतन लाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के थे, और दिल्ली के बुरारी में रह रहे थे

Comments

  1. Look at the way my pal Wesley Virgin's story begins in this shocking and controversial VIDEO.

    Wesley was in the army-and soon after leaving-he discovered hidden, "MIND CONTROL" tactics that the government and others used to obtain whatever they want.

    As it turns out, these are the exact same tactics many celebrities (notably those who "come out of nothing") and top business people used to become rich and famous.

    You probably know that you utilize only 10% of your brain.

    Really, that's because the majority of your brainpower is UNCONSCIOUS.

    Perhaps this thought has even occurred INSIDE OF YOUR very own head... as it did in my good friend Wesley Virgin's head seven years back, while riding an unlicensed, garbage bucket of a car with a suspended license and with $3.20 on his debit card.

    "I'm very fed up with going through life check to check! When will I finally make it?"

    You took part in those conversations, ain't it so?

    Your very own success story is going to happen. All you need is to believe in YOURSELF.

    CLICK HERE TO LEARN WESLEY'S METHOD

    ReplyDelete

Post a Comment