दिल्ली चुनाव: फिर बन सकती है ‘AAP’ की सरकार, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जमकर हुई वोटिंग?

नई दिल्ली, 8 फ़रवरी: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। दिल्ली में लगभग 57% वोटिंग हुई, इसके साथ ही विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल भी सामने आ गए? एग्जिट पोल के मुताबिक़, दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार, हालाँकि ये फाइनल आंकड़े नहीं है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।

दिल्ली में शाम को थोड़ा मतदान की गति बढ़ी, हालाँकि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जमकर मतदान हुए। नौजवान से लेकर विकलांग बुजुर्ग तक वोट देने पहुंचे।

3 मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीटों मुस्तफाबाद, मटियामहल और सीलमपुर में क्रमशः 66.29%, 65.62% और 64.92% वोटिंग हुई। जबकि दिल्ली में कुल लगभग 57% वोटिंग हुई।

Comments