AAP नेता ताहिर की 'दंगा फैक्ट्री' का खुलासा: मिला तेजाब और पेट्रोल बम का ज़खीरा, पड़ताल में चौकाने वाले खुलासे

दिल्ली हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी  के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है। ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।
दरअसल, रिपब्लिक भारत की टीम अपनी जान पर खेलकर ताहिर के घर और फेक्ट्री पहुंची। जहां हमें पेट्रोल बम, तलवार, चाकू, तेजाब और पत्थर समेत हथियारों का जखीरा मिला। ताहिर फिलहाल अपने घर पर नहीं हैं। ताहिर के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था। उनका कहना था कि घटना के समय वह अपने घर पर नहीं थे। बीजेपी नेता उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

रिपब्लिक भारत के सुपर एक्सक्लूसिव खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस जांच के लिए आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर के घर पहुंची । वहीं आप नेता संजय सिंह ताहिर के बचाव में उतर आएं, उन्होंने कहा कि ताहिर के घर पर भीड़ जबरदस्ती घुसी उस वक्त ताहिर अपने घर पर नहीं थे। इसके बाद ताहिर हुसैन को बचाने के लिए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिक का नार्कों टेस्ट होना चाहिए।
गौरतलब है कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 34 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। ज्यादातर घायल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर है। हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 केस दर्ज किए गए हैं। 106 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

Comments